चरित्र निर्माण व नैतिक शिक्षा सभी के लिए जरूरी

चरित्र निर्माण व नैतिक शिक्षा सभी के लिए जरूरी

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 1:56 AM

-वनवासी कल्याण आश्रम ने लगाया तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग मुजफ्फरपुर. सूतापट्टी स्थित वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शुरू किया गया. अध्यक्षता महानगर के अध्यक्ष रमेश केजरीवाल व संचालन महामंत्री राकेश सम्राट ने किया. मुख्य अतिथि भगवान लाल सहनी ने कहा कि चरित्र निर्माण और नैतिक शिक्षा सभी लोगों के लिए आवश्यक है. जिसके लिए शिक्षकों को ध्यान देने की जरूरत है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण साह ने कहा कि धन खोने पर पाया जा सकता है, लेकिन चरित्र खोने पर व्यक्ति अपना सब कुछ खो देता है. प्रांत शिक्षा प्रमुख सुभाष चंद्र दूबे ने मातृभाषा में पढ़ाई करवाने पर जोर देते हुए कहा कि मैकाले की पढ़ाई पद्धति से देश का विकास संभव नहीं है. एक समय में भारतवर्ष में 7 लाख 32 हजार गुरुकुल चलते थे और नालंदा जैसे विश्वविद्यालय थे.जिसके कारण भारत विश्वगुरु था, उन्होंने कहा कि हर गांवों में गोशाला, यज्ञशाला, व्यायामशाला व पाठशाला होना बेहद जरूरी है. धन्यवाद ज्ञापन पंकज प्रकाश ने किया. इस मौके पर संगठन मंत्री नीतीश सिंह, प्रांतीय मंत्री आलोक कुमार, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्याम भरतिया, महानगर अध्यक्ष रमेश केजरीवाल, महामंत्री राकेश सम्राट, मंत्री पंकज प्रकाश, उर्मिला बंका मुख्य रूप से मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version