तेल टैंकर से शराब बरामदगी में छह धंधेबाजों के खिलाफ अभियोग दर्ज

तेल टैंकर से शराब बरामदगी में छह धंधेबाजों के खिलाफ अभियोग दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 8:56 PM

-तुर्की के सकरी सरैया से बरामद हुई थी शराब-वैशाली व कुढ़नी के माफियाओं ने मंगवाई थी खेप

मुजफ्फरपुर.

तेल टैंकर से शराब बरामदगी के मामले में गुरुवार को छाता चौक स्थित उत्पाद थान में अभियोग दर्ज किया गया है. उत्पाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि वैशाली जिले के बेलसर ओपी के रहने वाले शराब माफिया पिंटू कुमार, राजा कुमार, मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के सरोज कुमार, अविनाश कुमार और रंजन कुमार के साथ- साथ तेल टैंकर के मालिक को नामजद आरोपी बनाया गया है. टैंकर से कुल 1980 लीटर विदेशी शराब व बीयर बरामद किया गया था. बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित है. आशंका है कि यह शराब की खेप दरभंगा या समस्तीपुर रूट से लायी गयी थी. उत्पाद टीम धंधेबाजों को चिह्नित करके उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. जानकारी हो कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएल 0 चार डी 7341 नंबर की तेल टैंकर के अंदर में विदेशी शराब की खेप छिपाकर लायी जा रही है. सूचना के आलोक में उत्पाद विभाग की टीम ने रामदयालु में नाकेबंदी कर दी. इस बीच तेल टैंकर तेजी से रामदायलु से हाजीपुर रोड में निकल गया. उत्पाद टीम ने उसका पीछा करना शुरू किया तो तुर्की थाना क्षेत्र के सकरी सरैया में चालक व धंधेबाज टैंकर को एनएच पर छोड़कर मौके से फरार हो गया. जब्त शराब व बीयर अरुणाचल प्रदेश निर्मित है. टैंकर से कुल 210 कार्टन विदेशी शराब व बीयर बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version