गांजा तस्करी में पकड़े गये तीन आरोपियों पर चार्जशीट
गांजा तस्करी में पकड़े गये तीन आरोपियों पर चार्जशीट
मुजफ्फरपुर.
बेला में गांजा तस्कर से पुलिस के नाम पर वसूली करने के आरोप में ढाई माह पहले गिरफ्तार किये गये तीन शातिरों पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है. तीनों के खिलाफ बेला पुलिस की ओर से कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गयी थी. जिसके आधार पर तीनों शातिर सूतापट्टी के दीनानाथ कुमार, राजा उर्फ गबरा व बेला के नीरज कुमार के खिलाफ संज्ञान लेकर कोर्ट ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि गिरफ्तारी से तीनों जेल में बंद है. तीनों के खिलाफ बेला पुलिस ने नंदू पंडित के आवेदन पर बीते तीन सितंबर को केस दर्ज की थी. इसमें नंदू पंडित ने पुलिस को बताया था कि उसका पुत्र शेषनाथ पंडित गांजा तस्करी के आरोप में हाल में ही जेल से छूटा था. 18 अगस्त को दीनानाथ व राजा उसके घर पर पहुंचे. दोनों बोलने लगा कि गांजा की खरीद बिक्री करता है. दो लाख रुपये दो नहीं, तो पकड़कर पुलिस के हवाले करेंगे. इसके बाद दोनों उसके पुत्र को पकड़कर नीरज के ऑटो रिक्शा पर बैठाकर दिघरा के एक लीची गाछी में ले गये. जहां पर तीनों ने मिलकर 40 हजार रुपये कैश व 30 हजार रुपये ऑनलाइन वसूल किया. उसके बाद तीनों ने उसके पुत्र को छोड़ा. जांच के बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया व ऑनलाइन लेन-देन के साक्ष्य के आधार पर तीनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है