वीजा के नाम पर ठगी मामले में तीन आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट समर्पित
Chargesheet against three accused
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मलेशिया, सिंगापुर व श्रीलंका में नौकरी दिलाने के लिए वीजा के नाम पर 2.35 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के तीन आरोपितों के विरूद्ध पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट समर्पित कर दिया है. सदर थाने की पुलिस की ओर से समर्पित चार्जशीट में करजा के मखदुमपुर कोदरिया की एएनएम रेखा देवी, नंद किशोर राय व राकेश राम का नाम शामिल है. चार्जशीट के अनुसार मुशहरी थाना क्षेत्र के प्रह्लादपुर निवासी रमेश कुमार के साथ 29 मई 2018 में ठगी की घटना हुई थी. कोर्ट परिवाद के बाद सदर थाने में 25 फरवरी 2020 को मामला दर्ज हुआ. इसमें चार लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया. पीड़ित का आरोप था कि आरोपितों ने झांसा देकर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर छह लोगों से प्रति व्यक्ति 85 हजार रुपये की मांग की. उसने कहा कि वीजा के लिए ये पैसे लिए जाएंगे. पीड़ित व उसके पांच साथियों ने कुल 2.35 लाख रुपये ले लिये. इसके अतिरिक्त पासपोर्ट बनाने के लिए पांच-पांच हजार रुपये अलग से जमा कराए. गोबरसही स्थित कार्यालय से इन आरोपितों ने पीड़ित को फर्जी वीजा बनाकर दे दिया. हैदराबाद से उन्हें मलेशिया के लिए उड़ान भरने की जानकारी दी गई. जब वे वहां पहुंचे तो कई दिनों तक होटल में रोकने के बाद उन्हें चेन्नई ले जाया गया. वहां संदेह होने पर जब वीजा की जांच कराई तो पह फर्जी निकला. इसी बीच आरोपितों ने मोबाइल बंद कर लिया. जब वे ठगे जाने के बाद वापस गोबरसही स्थित कार्यालय पहुंचे तो कहा गया कि 10 दिनों में फिर से श्रीलंका का वीजा दिया जाएगा. इसके कुछ दिन बाद कार्यालय बंद कर सभी आरोपित फरार हो गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है