13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा का दस दिन से कर रहा था पीछा, मजनू को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा

छात्रा का दस दिन से कर रहा था पीछा, मजनू को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहनेवाली 14 वर्षीय छात्रा को एक मजनू दस दिन से परेशान कर रहा था. स्कूल जाने के दौरान वह उसका पीछा करने के साथ-साथ उसपर फब्तियां कसता था. बुधवार को जब वह घर से कोचिंग जाने के लिए निकली तो आरोपी ने छात्रा का हाथ पकड़ कर बदसलूकी शुरू कर दी. उसके शोर मचाने के बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया. उसको जमकर पीटा. पुलिस भी पहुंची और आरोपी को लेकर थाने ले आयी. उसके खिलाफ पीड़ित छात्रा की मां ने प्राथमिकी के लिए लिखित शिकायत दी है. आरोपी पीड़िता के मोहल्ले का ही रहने वाला है. वह सब्जी बेचता है. आवेदन में छात्रा की मां ने बताया कि बेटी के स्कूल जाने के दौरान वह पहले भी गलत नीयत से छेड़खानी कर चुका है. पिछले दस दिनों से बेटी बदनामी के डर से घर में किसी को कुछ बताती नहीं थी. बुधवार को आरोपी ने बेटी का हाथ पकड़ लिया. छात्रा के शोर करने पर स्थानीय लोग जुट गए. अपर थानेदार राजकुमार ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत मिली है,जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें