सीएचसी प्रभारी ने किया एपीएचसी का निरीक्षण

सरैया प्रखंड के बसरा बाजार स्थित एपीएचसी जैतपुर का सीएचसी प्रभारी डॉ. डीसी शर्मा ने शुक्रवार को निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 10:13 PM

प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड के बसरा बाजार स्थित एपीएचसी जैतपुर का सीएचसी प्रभारी डॉ. डीसी शर्मा ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. इस क्रम में पूर्व मुखिया शिवजी राय के नेतृत्व में लोगों ने प्रभारी से अस्पताल की दुर्दशा को दूर कराने की मांग की. जिला पार्षद पति शंकर चौधरी, शिवजी राय, दिग्विजय कुमार, राकेश राम, राजेन्द्र भगत आदि ने बताया कि अस्पताल में तीन चिकित्सक, छह कर्मचारी सहित कुल नौ लोग कार्यरत हैं. उनमें से डॉ. डीएम दिनकर करीब एक साल से गायब हैं. ग्रामीणों ने बताया कि करोड़ों की लागत से 6 महीने पूर्व से अस्पताल का नया भवन बनकर तैयार होने के बावजूद उद्घाटन नहीं हो रहा है और पुराने जर्जर भवन में अस्पताल चल रहा है. लोगों ने अविलंब उद्घाटन कराने की मांग की. वहीं डॉ शर्मा ने बताया कि कुछ आवश्यक सामग्री आने वाली है, जिसके बाद जल्द ही उद्घाटन कराया जायेगा. स्थानीय लोगों ने अस्पताल परिसर में उगे जंगल-झाड़ी की सफाई कराने की मांग की. प्रभारी ने अविलंब कार्रवाई का आश्वासन दिया़ स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर 15 दिन के भीतर अस्पताल के नये भवन का उद्घाटन नहीं होने, परिसर की सफाई नहीं होन और चिकित्सक की तैनाती नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version