वर्क परमिट की जगह टूरिस्ट वीजा देकर 4.20 लाख की ठगी, थाने में शिकायत

वर्क परमिट की जगह टूरिस्ट वीजा देकर 4.20 लाख की ठगी, थाने में शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 12:42 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

वर्क परमिट की जगह टूरिस्ट वीजा देकर एक मर्चेंट नेवी के इंस्टीट्यूट संचालक से 4. 20 लाख रुपये की ठगी की गयी है. उड़ीसा के रहने वाले एजेंट पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए कोचिंग संचालक ने काजीमोहम्मदपुर थाने को शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. कोचिंग संचालक ने बताया कि वह अपने इस्टीच्यूट के माध्यम से बच्चों का प्लेसमेंट एजेंट के माध्यम से करवाते हैं. इसी को लेकर दो बच्चे का प्लेसमेंट को लेकर मलेशिया का वीजा के लिए उड़ीसा के एक एजेंट से संपर्क किया. उसको चार लाख 20 हजार रुपये भी दिया. एजेंट ने गड़बड़ी करते हुए दोनों का वर्क परमिट देने की जगह टूरिस्ट वीजा दे दिया. लड़के काम करने के लिए मलेशिया गए, मगर टूरिस्ट वीजा होने के कारण उनको डिपोर्ट कर दिया गया. उनके लौटने के बाद एजेंट से संपर्क किया तो आज- कल करने लगा. फिर, कहा कि जल्द ही उनका वर्क परमिट करवा कर भेज देंगे. लेकिन, लड़के उसके साथ जाने से इनकार किया. पैसा वापस मांगा तो आज- कल करते हुए आठ माह निकाल दिया. अब वह पैसे देने से इनकार कर रहा है. तरह- तरह की धमकी दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version