कांवरियों की सुविधाओं की चेक लिस्ट, इसी से हर दिन होगी जांच
कांवरियों की सुविधाओं की चेक लिस्ट, इसी से हर दिन होगी जांच
डीएम व एसएसपी ने मेला क्षेत्र का लिया जायजा, कहा- गुणवत्ता रहे मुजफ्फरपुर. करीब एक महीने तक चलने वाला बाबा गरीब नाथ श्रावणी मेला की तैयारी पूरी हो चुकी है. रविवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी राकेश कुमार ने वरीय पदाधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का जायजा लिया. फकुली से लेकर बाबा गरीब नाथ मंदिर तक के कांवरिया पथ के ठहराव स्थल की व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ कार्य करने को कहा. श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए सख्ती से मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये. इस दौरान मंदिर के भीतर एवं बाहर सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन पार्किंग आदि का भी जायजा लिया. मंदिर में तैनात दंडाधिकारी को अलर्ट मोड में रहने व सक्रिय एवं तत्पर होकर विधि व्यवस्था बनाए रखने को कहा. बताया गया कि आरडीएस कॉलेज में ठहराव स्थल पर श्रद्धालुओं की सभी प्रकार की जरूरतों को ध्यान में रखकर उत्तम कोटि की गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था की गयी है. बेड, तोशक, तकिया, लाइट, पंखा, पानी, शौचालय, स्नानागार आदि की व्यवस्था की गई है. निरीक्षण के दौरान डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था सुधीर सिन्हा, सीएस डाॅ अजय कुमार सहित कई अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. पानी की होगी जांच शुद्ध पेयजल के लिए न केवल नल की व्यवस्था की गई है बल्कि जल आपूर्ति रखने और जल की गुणवत्ता की जांच करते रहने का सख्त निर्देश डीएम ने दिया है. वहीं, अन्य सुविधाओं की गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था के लिए कहा गया. श्रावणी मेला का उद्घाटन सोमवार सुबह सात बजे बाबा गरीब नाथ मंदिर में होगा. डिप्टी सीएम सह जिले के प्रभारी मंत्री समेत जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे.बाबा के दर्शन एवं जलाभिषेक का मंदिर के गर्भगृह से होगा लाइव प्रसारण किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है