मथुरा में सीसीटीवी की जांच में घटनास्थल की ओर दौड़ते दिखे लोग, पुलिस रेलवे ट्रैक तक आने के रास्ते का लगा रही पता
मथुरा में सीसीटीवी की जांच में घटनास्थल की ओर दौड़ते दिखे लोग, पुलिस रेलवे ट्रैक तक आने के रास्ते का लगा रही पता
मुजफ्फरपुर.मथुरा में मालगाड़ी के सामने आकर सुसाइड करने वाली शहर की तीनों बच्चियां माही, गौड़ी व माया की मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस टीम जुटी हुई है. मथुरा में पिछले तीन दिनों से नगर थाने की पुलिस कैंप करके बच्चियां किस रास्ते से सुसाइड के लिए रेलवे ट्रैक तक पहुंची इसके बारे में जानकारी जुटायी जा रही है. केस के आइओ दारोगा मोहन कुमार ने गुरुवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से रेलवे ट्रैक से सटे इलाकों में करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की जांच की. इसमें एक कैमरे में घटना के बाद रेलवे ट्रैक की ओर लोग भागते दिखे हैं. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्ची किस रास्ते से रेलवे ट्रैक पर आयी थी. इसका पता चलने के बाद पुलिस बच्चियां 10 दिनों तक मथुरा में कहां- कहां रही. किन – किन आश्रमों में गयी. इन सभी बिंदुओं पर जांच करने में मदद मिलेगी. इधर,कानपुर में पुलिस टीम को सीसीटीवी फुटेज की जांच में कुछ खास सुराग नहीं मिला है. इसके बाद टीम मुजफ्फरपुर के लिए गुरुवार को रवाना हो गयी है. जानकारी हो कि शहर की तीन बच्चियों की मथुरा में सुसाइड करने की वजहों का पता लगाने के लिए जिला पुलिस की दो टीम रवाना हुई थी. एक टीम कानपुर व दूसरी मथुरा गयी है. एसभीजी नाम से इंस्टाग्राम आइडी भी था, उसको खोलने में जुटी पुलिस नगर थाने की पुलिस का कहना है कि मृत तीनों बच्चियों व उनको जंक्शन पर छोड़ने पहुंची दो अन्य बच्चियों का इंस्टाग्राम आइडी की जांच से सुसाइड की वजहों का पता लगाने में काफी मदद मिलेगी. केस की पहली आइओ पीएसआइ निलू कुमारी ने पांचो आइडी को साइबर थाने की पुलिस को दे दिया है. इधर,पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि तीनों बच्ची जो उनका कोड है एसभीजी इस नाम से भी एक इंस्टाग्राम आइडी चलाती थी. पुलिस उस आइडी का भी पता कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है