रिटायर्ड डीएसपी के घर से मोबाइल व नकदी चोरी करने वाला शातिर चोर चेंगा दो साल बाद गिरफ्तार
रिटायर्ड डीएसपी के घर से मोबाइल व नकदी चोरी करने वाला शातिर चोर चेंगा दो साल बाद गिरफ्तार
संवाददाता, मुजफ्फरपुर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के आजाद लेन निवासी रिटायर्ड डीएसपी मोतीउर रहमान के घर के मोबाइल व नकदी चोरी करने के मामले में फरार चल रहे शातिर चोर मो. परवेज उर्फ चेंगा को गिरफ्तार किया गया है. थानेदार सुभाष मुखिया व दारोगा पप्पू कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने किला बांध रोड में रविवार की देर रात छापेमारी करके उसको दबोच लिया है. पुलिस के अनुसार यह शातिर चोर है. उसके गिरोह के दो शातिरों के ऊपर भी प्राथमिकी दर्ज है, पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इधर, चेंगा को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद में जुट गयी है. जानकारी हो कि ब्रह्मपुरा थाना के आजाद लेन निवासी रिटायर्ड डीएसपी मोतीउर रहमान के घर से तीन अगस्त 2022 की रात्रि में चोरों ने खिड़की से उनका मोबाइल और 10 हजार नकदी चोरी कर लिया था. घटना की रात वह 11 बजे मैच देखकर मोबाइल को बेड पर रखकर सो गए थे. इस मामले में रिटायर्ड डीएसपी ने स्मैकियर गिरोह के मो. जावेद, परवेज उर्फ चेंगा और सुरैया के दामाद के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के बाद से तीनों फरार चल रहे थे. थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि पकड़ाये शातिर ब्रह्मपुरा व सदर इलाके में लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था.