बिहार राज्य अमेच्योर अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता शुरू

बिहार राज्य अमेच्योर अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:24 PM

मुजफ्फरपुर.

अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त गुरुकुल शतरंज अकादमी के द्वारा तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय स्थित रवि नंदन सहाय इंडोर स्टेडियम में बिहार राज्य अमेच्योर अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आगाज हुआ. प्रतियोगिता निदेशक अभिषेक सोनू ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन बोचहां विधायक अमर पासवान, एसएसबी कमांडर रजनीश मोरल, महाविद्यालय के संयुक्त सचिव मनीष, प्राचार्य डॉ शक्तिवान सिंह, अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर नंद किशोर श्रीवास्तव, मनोज शर्मा, राजीव सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर एवं शतरंज की चाल चलकर विधिवत शुभारंभ किया. आयोजन सदस्य विनय कुमार ने बताया कि कुल 30 जिलों के 225 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिसमें विश्व जूनियर खिलाड़ी, एशियन स्कूल विजेता, एशियन क्वालीफ़ायर, राष्ट्रीय विजेताओं, राज्य विजेताओं सहित लगभग 75 से ऊपर अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी भाग ले रहे है. प्रतियोगिता 9 चक्रों में आयोजित होगी. 3 पुरुष तथा 3 महिला कुल 6 खिलाड़ी राष्ट्रीय अमेच्योर प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. उक्त अवसर पर दर्जनों सहयोगी सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version