ट्रेन में हुआ सीने में दर्द, बुजुर्ग का साढ़े तीन घंटे बाद इलाज

ट्रेन में हुआ सीने में दर्द, बुजुर्ग का साढ़े तीन घंटे बाद इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 1:11 AM

मौर्य एक्सप्रेस में कर रहे थे सफर, हाजीपुर में हुआ उपचार मुजफ्फरपुर. ट्रेन के कोच में दाखिल होते ही एक बुजुर्ग को सीने में दर्द होने लगा. बेचैन यात्री ने तत्काल शिकायत की. उन्हें साढ़े तीन घंटे के बाद डॉक्टरों ने देखा और दवाएं दी. घटना 15028 मौर्य एक्सप्रेस की है. छपरा में परिवार के साथ बुजुर्ग बोकारो जाने के लिए मौर्य एक्सप्रेस के थर्ड-एसी के बी-7 में बैठ गये. कुछ पल बीते होंगे कि उनके सीने में तेज दर्द शुरू हो गया. ऐसे में दोपहर के 11.43 बजे रेल मदद व रेलवे के अधिकारियों को टैग करते हुए रमेश शर्मा ने मेडिकल इमरजेंसी की मांग की. बताया कि सीने में दर्द के कारण उनकी हालत खराब है. जल्द से जल्द उपचार की व्यवस्था करा दें. डीआरएम सोनपुर ने 11.56 में जवाब दिया कि जल्द ही डॉक्टर उनसे मिलेंगे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. छपरा के बाद दिघवारा व सोनपुर जंक्शन गुजर गया. डॉक्टर के नहीं पहुंचने पर फिर से रमेश शर्मा ने दोपहर के 3.13 बजे अधिकारियों को टैगकर मेडिकल सुविधा मांगी. बताया कि हमलोग इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ढाई घंटे बीत जाने के बाद भी डॉक्टर नहीं पहुंचे हैं. इसके बाद हाजीपुर जंक्शन पर डॉक्टरों की टीम ने यात्री की जांच कर प्राथमिक उपचार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version