इंटर विवि यूनिवर्सिटी वूमेंस बास्केटबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम विजयी

वूमेंस बास्केटबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम विजयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:26 AM

– दूसरे स्थान पर कोलकाता विश्वविद्यालय, तीसरे स्थान पर बीएचयू

– चौथे स्थान पर उत्कल विश्वविद्यालय की टीम रही

– ये चारों टीम कुरुक्षेत्र में आयोजित ऑल इंडिया इंटर विवि प्रतियोगिता में पूर्वी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के तत्वावधान में एलएन मिश्रा कॉलेज कैंपस में आयोजित पांच दिवसीय ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वूमेंस बास्केट बॉल चैंपियनशिप में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग छत्तीसगढ़ की टीम शानदार प्रदर्शन के साथ विजेता बनी. इस पूरे प्रतियोगिता में यह टीम अपराजित रहने का प्रदर्शन करते हुए, टीम ने कौशल और रणनीति के प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ साथ टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की और पूरे अंक प्राप्त कर ईस्ट जोन बास्केटबॉल विमेंस इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप 2024 का खिताब अपने नाम किया. लीग चरण के अंतिम दिन हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने एकतरफा मुकाबले में उत्कल विश्वविद्यालय को निर्णायक रूप से हराया. 70 अंकों के अंतर से 30 अंकों से जीत हासिल की. जैसा कि अपेक्षित था, इस जीत ने उन्हें टूर्नामेंट के निर्विवाद चैंपियन के रूप में स्थान दिलाया. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की डी. अनुशा को चैंपियनशिप की सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (मोस्ट वैल्युवल प्लेयर) घोषित किया गया, जबकि डी. कृति को सर्वश्रेष्ठ स्कोरर (बेस्ट स्कोरर) का खिताब प्रदान किया गया. वहीं, रनर-अप का खिताब कोलकाता विश्वविद्यालय ने अपने नाम किया. कोलकाता विश्वविद्यालय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के साथ रोमांचक मुकाबले के बाद दूसरा स्थान प्राप्त किया. रोमांचक मुकाबले में कोलकाता यूनिवर्सिटी ने 57 से 48 के स्कोर के साथ बीएचयू को पछाड़ दिया. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि उत्कल विश्वविद्यालय चौथे स्थान पर रहा. प्रतियोगिता में विजेता और उप विजेता टीम को खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, बिहार विवि के कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय, अतिथि सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने पदक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

मौके पर खेल मंत्री ने कहा कि खेल हमलोगों को प्रेम, सदभाव व भाईचारा सिखाता है. बिहार में खेल में काफी सुधार हुआ है, बिहार सरकार इस क्षेत्र में बेहतर कर रही है. वही पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा खेलो इंडिया की शुरुआत की गयी. आने वाले समय में बिहार के खिलाड़ी और आगे बढ़ेंगे. सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने सभी खिलाड़ियों से कहा कि वह जिस टीम भावना से खेल रहे है, इस टीम भावना को वह अपने अंदर पूरे जीवन में बनाये रखें और खेल के चरम पर पहुंचने का प्रयास करते रहे. खेल उनके फिजिकल फिटनेस को भी बेहतर बनाये रखता है.

वीसी डॉ दिनेश चंद्र राय ने कहा कि 17 साल बाद बिहार विवि टीम को इस बड़े आयोजन की मेजबानी मिली, इसमें सभी का पूरा सहयोग रहा. विशेष रूप से रिटायर्ड आइएएस संजय सिन्हा और विवि क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ कांतेश कुमार का बहुत बड़ा योगदान रहा. संजय सिन्हा ने कहा कि चारों टीम जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में कुरुक्षेत्र में आयोजित ऑल इंडिया इंटर विवि चैंपियनशिप में पूर्वी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी.

मौके पर बिहार विवि की कुलसचिव डॉ अपराजिता कृष्णा, आरडीएस कॉलेज की प्राचार्य डॉ अनीता सिंह, प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा और विवि क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ कांतेश कुमार, विवि के खेल सलाहकार डॉ संजय सिन्हा, डॉ केएस शेखर, डॉ मनीष कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ रेणुबाला, डॉ नीलिमा झा, डॉ सतीश कुमार, अखिलेश कुमार मणि समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.

डी. कृति बेस्ट स्कोरर, किये 119 गोल (फोटो दीपक 31)

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की डी कृति को इस प्रतियोगिता में बेस्ट स्कोरर का खिताब दिया गया. जिसने इस प्रतियोगिता में कुल 119 गोल किये. यह इंटरनेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी है. 2011 से खेल रही है, पहला नेशनल 2016 में पहला जूनियर नेशनल, 2017- 2018 में नेशनल खेली. इसके बाद कोविड आ गया, कोविड के बाद 2019 में यूथ नेशनल, 2022 में जूनियर नेशनल में ब्रॉज मेडल, 2023 में जूनियर नेशनल सिल्वर मेडल बैंगलोर में जीता. 2022 के बाद इंडिया टीम में चयन किया गया. इस टीम की कोच डी कविता ने बताया कि उनकी टीम सभी नेशनल प्लेयर है और एक इंटरनेशनल प्लेयर डी कृति है. सभी प्लेयर को इन्होंने अनुशासित रहते हुए अपने शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती रही और इसका नतीजा सबके सामने बेहतर रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version