इंटर विवि यूनिवर्सिटी वूमेंस बास्केटबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम विजयी
वूमेंस बास्केटबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम विजयी
– चौथे स्थान पर उत्कल विश्वविद्यालय की टीम रही
– ये चारों टीम कुरुक्षेत्र में आयोजित ऑल इंडिया इंटर विवि प्रतियोगिता में पूर्वी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगीमौके पर खेल मंत्री ने कहा कि खेल हमलोगों को प्रेम, सदभाव व भाईचारा सिखाता है. बिहार में खेल में काफी सुधार हुआ है, बिहार सरकार इस क्षेत्र में बेहतर कर रही है. वही पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा खेलो इंडिया की शुरुआत की गयी. आने वाले समय में बिहार के खिलाड़ी और आगे बढ़ेंगे. सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने सभी खिलाड़ियों से कहा कि वह जिस टीम भावना से खेल रहे है, इस टीम भावना को वह अपने अंदर पूरे जीवन में बनाये रखें और खेल के चरम पर पहुंचने का प्रयास करते रहे. खेल उनके फिजिकल फिटनेस को भी बेहतर बनाये रखता है.
वीसी डॉ दिनेश चंद्र राय ने कहा कि 17 साल बाद बिहार विवि टीम को इस बड़े आयोजन की मेजबानी मिली, इसमें सभी का पूरा सहयोग रहा. विशेष रूप से रिटायर्ड आइएएस संजय सिन्हा और विवि क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ कांतेश कुमार का बहुत बड़ा योगदान रहा. संजय सिन्हा ने कहा कि चारों टीम जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में कुरुक्षेत्र में आयोजित ऑल इंडिया इंटर विवि चैंपियनशिप में पूर्वी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी.मौके पर बिहार विवि की कुलसचिव डॉ अपराजिता कृष्णा, आरडीएस कॉलेज की प्राचार्य डॉ अनीता सिंह, प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा और विवि क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ कांतेश कुमार, विवि के खेल सलाहकार डॉ संजय सिन्हा, डॉ केएस शेखर, डॉ मनीष कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ रेणुबाला, डॉ नीलिमा झा, डॉ सतीश कुमार, अखिलेश कुमार मणि समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
डी. कृति बेस्ट स्कोरर, किये 119 गोल (फोटो दीपक 31) हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की डी कृति को इस प्रतियोगिता में बेस्ट स्कोरर का खिताब दिया गया. जिसने इस प्रतियोगिता में कुल 119 गोल किये. यह इंटरनेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी है. 2011 से खेल रही है, पहला नेशनल 2016 में पहला जूनियर नेशनल, 2017- 2018 में नेशनल खेली. इसके बाद कोविड आ गया, कोविड के बाद 2019 में यूथ नेशनल, 2022 में जूनियर नेशनल में ब्रॉज मेडल, 2023 में जूनियर नेशनल सिल्वर मेडल बैंगलोर में जीता. 2022 के बाद इंडिया टीम में चयन किया गया. इस टीम की कोच डी कविता ने बताया कि उनकी टीम सभी नेशनल प्लेयर है और एक इंटरनेशनल प्लेयर डी कृति है. सभी प्लेयर को इन्होंने अनुशासित रहते हुए अपने शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती रही और इसका नतीजा सबके सामने बेहतर रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है