प्रतिनिधि, कुढ़नी कुढ़नी में राजस्व कर्मचारी के साथ मारपीट कर रंगदारी की मांग किए जाने पर सभी कर्मचारी आंदोलन पर हैं. मामला किशुनपुर बलौर पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार व राजस्व कर्मचारी कामेश्वर सिंह के बीच का है. इसे लेकर कामेश्वर सिंह ने तुर्की थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में मुखिया व भतीजा को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में कर्मचारी ने बताया कि एक जमीन का दाखिल खारिज जबरन करने का दबाव बना रहे थे. मुखिया भतीजा के साथ 31 जुलाई को अंचल कार्यालय पर पहुंचे. वहां पर मेरे साथ मारपीट की. इसके विरोध में सभी अंचल कर्मी एकजुट होकर आंदोलन पर उतर गये हैं. गुरुवार को कामेश्वर सिंह के साथ अन्य कर्मचारी अंचल कार्यालय में ताला जड़ दिया. काम का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने मुखिया व उनके भतीजे की गिरफ्तारी की मांग सीओ और तुर्की थाना पुलिस से की. मुखिया की गिरफ्तारी होने तक काम बहिष्कार कर आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है. इधर मुखिया ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है