आज कुढ़नी में आएंगे मुख्यमंत्री, डीएम व एसएसपी ने तैयारियों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुढ़नी के सकरी सरैया व मधौल में आगमन को लेकर सुरक्षा का जायजा लेने के लिए दूसरे दिन बुधवार को भी डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सकरी सरैया पहुंचे.
निर्माणाधीन तुर्की थाना के नये भवन में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया प्रतिनिधि, कुढ़नी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुढ़नी के सकरी सरैया व मधौल में आगमन को लेकर सुरक्षा का जायजा लेने के लिए दूसरे दिन बुधवार को भी डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सकरी सरैया पहुंचे. यहां निर्माणाधीन तुर्की थाना के नये भवन में चल रहे तैयारियों का निरीक्षण किया. डीएम ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. सुरक्षा को लेकर एनएच से नये थाना भवन तक बैरिकेडिंग कर दी गयी है. थाना परिसर को सजा दिया गया है. थाना परिसर में पार्क का निर्माण किया गया है. कई तरह के पौधे और फूल लगाये गये हैं. भवन का प्लास्टर के साथ रंगरोगन किया गया है. कई स्टॉल लगाने की व्यवस्था की गयी है. अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. बताया गया कि मुख्यमंत्री का सकरी में आगमन 11 बजे पूर्वाह्न होगा. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन एलर्ट मोड में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है