आज आएंगे मुख्यमंत्री, आगमन की तैयारी पूरी, सुरक्षा कड़ी

आज आएंगे मुख्यमंत्री, आगमन की तैयारी पूरी, सुरक्षा कड़ी

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 10:12 PM
an image

प्रतिनिधि, मुशहरी मुख्यमंत्री के मुशहरी आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम स्थल वृहद आश्रय गृह, हेलीपैड सहित पंचायत सरकार भवन तक सड़क की दोनों ओर बांस-बल्ले से घेर दिया गया है, ताकि वाहनों को आने-जाने में कोई कठिनाई नहीं हो. वहीं, आम आदमी बांस बल्ले के बाहर से मुख्यमंत्री को देख सकेंगे. वहीं सरकार के आने से स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित है़ं वहीं गुरुवार शाम से ही मुख्यमंत्री के सुरक्षा दस्ते के अधिकारियों ने क्षेत्र को घेरे में ले लिया़ चप्पे-चप्पे की मेटल डिटेक्टर से जांच की. साथ ही डीएम एवं एसएसपी ने भी अपने स्तर से सुरक्षा व्यवस्था को जांचा-परखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. पंचायत सरकार भवन परिसर में सभी विभागों सहित जीविका, उद्योग, आंगनबाड़ी केंद्रों के स्टॉल लगाये गये हैं. वहीं नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र, मनरेगा पार्क, स्वास्थ्य विभाग का भवन में सरकारी कर्मियों के लिए आवास बनाया गया है. ग्रामीणों के लिए पंचायत सरकार भवन में ही उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र, डाक घर सहित पुस्तकालय की सुविधा दी गयी है. पंचायत सरकार भवन की लागत एक करोड़ 28 लाख, मनरेगा पार्क की लागत 13 लाख, आंगनबाड़ी केंद्र पर लागत साढ़े 10 लाख, जीविका भवन पर लागत 12 लाख, डब्लूपीओ की लागत सात लाख, चहारदीवारी का निर्माण किया गया है. 30 करोड़ से बने वृहद आश्रय गृह का होगा उद्घाटन वृहद आश्रय गृह 30 करोड़ की लागत से बना है, जिसका उद्घाटन होना है. इसमें सौ-सौ बेड बालक एवं बालिका का छात्रावास है, जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को रखा जायेगा. इसमें 32 क्लोज सर्किट कैमरे लगाये गये हैं. इसमें पढ़ने-लिखने की जगह, पुस्तकालय और प्रशासनिक भवन भी है. वृहद आश्रय गृह से करीब सौ मीटर उत्तर दो हेलीपैड बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version