मोबाइल पर मुखिया को मिली धमकी, दहशत में परिवार
मोबाइल पर मुखिया को मिली धमकी, दहशत में परिवार
प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड के देवगन पंचायत के मुखिया दिनेश सहनी को बीते कुछ दिनों से अनजान नंबरों से लगातार धमकी मिल रही है. इस कारण मुखिया और उनके परिजन काफी दहशत में हैं. मुखिया को अनहोनी या किसी घटना की आशंका सता रही है. इसको लेकर मुखिया ने गुरुवार को थाने में लिखित शिकायत की जिसमें आधा दर्जन मोबाइल नंबर को आरोपित किया है. मुखिया ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर बीते एक सप्ताह से लगभग 200 अलग अलग नंबर से कॉल आ रहा है जिसमें कॉल करने वाला अजीत नाम के युवक से बकाया वापस कराने का दबाव डाल रहा है जबकि वह किसी अजित कुमार के किसी भी बकाया की जानकारी उसको नहीं है. साथ ही कॉल करने वाला प्रतिदिन अलग अलग नंबर से 60 से 70 कॉल करता है. नंबर ब्लॉक करने या नहीं उठाने पर गाली गलौज व रिश्तेदारों के मोबाइल पर कॉल करने की धमकी देता है. वह और उनका परिवार काफी दहशत में है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कॉल करने वाला क्रेडिट कार्ड का रिकवरी एजेंट बताया जा रहा है. देवगन के मुखिया दिनेश सहनी ने लिखित शिकायत की है. इसके आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है