22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सचिव करेंगे जिले के एनएच और रेल प्रोजेक्ट के अधिग्रहित जमीन की समीक्षा

मुख्य सचिव करेंगे जिले के एनएच और रेल प्रोजेक्ट के अधिग्रहित जमीन की समीक्षा

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बायपास के लिए 124 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिले में संचालित रेलवे, एनएचएआइ समेत अन्य प्रोजेक्ट का मुख्य सचिव समीक्षा करेंगे. इसे लेकर जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से सभी परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण की वर्तमान स्थिति के अनुसार रिपोर्ट तैयार की गयी है. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बायपास निर्माण में भू-अर्जन की अपडेट रिपोर्ट तैयार की गई है. इसके अनुसार इस फोरलेन के लिए भू-अर्जन का कार्य पूरा हो चुका है. रिपोर्ट में स्थल पर निर्माण कार्य में भूमि अधिग्रहण को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं होने का ज़िक्र किया गया है. बताया गया कि मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बायपास निर्माण के लिए करीब 36 मौजा में करीब 124 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है. रैयतों को 199. 45 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है. इसका प्राक्कलित राशि 224.59 करोड़ रुपये थी. इसमें से 201.01 करोड़ रुपये जिला भू-अर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराया गया है. इसमें से सभी 36 मौजा के रैयतों को 199. 45 करोड़ का भुगतान कर भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया गया. शेष राशि संबंधित विभाग को वापस कर दिया जाएगा. एनएचएआइ को दखल कब्जा भी दिलाया जा चुका है. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास की कुल लंबाई 17 किलोमीटर है. इस फोरलेन के बनने से पटना-हाजीपुर की ओर से मोतिहारी-सीतामढ़ी और दरभंगा जाने वाले वाहनों को रामदयालु-भगवानपुर होकर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. वह इस बाइपास से सदातपुर निकलकर फोरलेन से गंतव्य की ओर जा पायेंगे. उस ओर से आने वाले वाहन भी सीधे पटना-हाजीपुर जा सकेंगे. इसी तरह छपरा – मुजफ्फरपुर नयी रेल लाइन के अधिग्रहण किए जमीन की अपडेट रिपोर्ट के अनुसार 194 एकड़ जमीन अर्जित किया जाना है. 41.4 करोड़ राशि दिया जा चुकी है. इसमें 29.76 करोड़ का वितरण हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें