प्रखंड के प्रभावित लोगों में से सिर्फ 30 फीसदी को ही राशि देने का आरोप दो दिनों का दिया अल्टीमेटम, मांग पूरी नहीं होने पर धरना पर बैठेंगे मुखिया प्रतिनिधि, औराई बाढ़ राहत की राशि बड़े पैमाने पर बाढ़ पीड़ित परिवारों को नहीं मिलने से नाराज मुखिया संघ के सदस्यों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया. इस दौरान दो दिनों में मांग पूरी करने की मांग की गयी, अन्यथा तीसरे दिन से अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी गयी़ इससे पहले मनरेगा भवन में प्रखंड मुखिया संघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामजन्म कुमार सोनू की़ इसमें मुखियाओं ने बाढ़ राहत की राशि अधिकतर पीड़ितों तक नहीं पहुंचने पर असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों से अविलंब बात कर हल निकालने का प्रस्ताव पास किया गया़ साथ ही मामले के निराकरण के लिए प्रखंड कार्यालय में मौजूद बीडीओ व परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता सह सीओ अमन पटेल से भेंटकर अपनी बात रखी. इस दौरान मुखिया रामजन्म कुमार ने कहा कि प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में अब तक महज 30 फीसदी लोगों को ही 2017 की सूची के अनुसार राशि मिली है़ पूर्व की सूची में से भी अधिकतर लोगों को राहत की राशि नहीं मिली है, जबकि नये लोगों का नाम भी नहीं जोड़ा जा रहा है, जिस पर अविलंब निदान की गुहार लगायी़ वार्ता के दौरान बीडीओ व मुखियाओं में राहत पहुंचाने को लेकर कई बार नोकझोंक भी हुई़ अंत में बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा ने कहा कि आप लोग सूची बनाकर जमा करें, जिला से मार्गदर्शन लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी, जिस पर सभी मुखियाओं ने असंतोष व्यक्त कर कार्यालय से बाहर निकल गये और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त कर प्रदर्शन किया. कुछ लोगों को मिली राशि, ज्यादा को किया गया वंचित मुखियाओं का कहना था कि पूर्व की सूची के अनुसार महज कुछ लोगों की राशि ही भेजी गयी है़ काफी लोगों को राशि से वंचित कर दिया गया है, जबकि नये व वंचित परिवारों का नाम भी नहीं जोड़ा जा रहा है़ बाढ़ राहत के समय परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता को सीओ बना देने पर बाढ़ के समय मौजूद सीओ को बुलाने की मांग की़ मुखियाओं ने कहा कि पंचायत में बाढ़ पीड़ितों के कोपभाजन का शिकार हमलोगों को होना पड़ रहा है़ प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ित मुखिया व वार्ड सदस्य के दरवाजे पर पहुंचकर नाराजगी जता रहे हैं, जिससे हमलोगों की परेशानी बढ़ गयी है़ इस दौरान मुखियाओं ने कहा कि दो दिनों में वंचित लोगों को बाढ़ राहत की राशि नहीं दी जाती है तो तीसरे दिन प्रखंड कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर मुखिया उमाशंकर गुप्ता, सुरेश सिंह, प्रह्लाद राय, गणेश राय, नूरजहां खातून, प्रमोद पूर्वे, लालबाबू बारी, रामाधार राय समेत दर्जनों मुखिया मौजूद थे. ————————– किसानों की फसल हो गयी बर्बाद, मिले मुआवजा कटरा़ प्रखंड मुख्यालय परिसर में बाढ़ राहत में धनौर सहित अन्य पंचायतों को शामिल करने को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी कुनाल सिंह ने किया. कहा कि पूरी पंचायत में बाढ़ से फसल बर्बाद हो गयी है, जिसका मुआवजा दिया जाये़ मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है