पोखर में डूबने से बच्चे की मौत
सकरा़ प्रखंड की खालिकनगर गोरीहार पंचायत के डीह गोरीहार गांव में शुक्रवार को पोखर में डूबने से मो अदनान (छह) की मौत हो गयी.
सकरा़ प्रखंड की खालिकनगर गोरीहार पंचायत के डीह गोरीहार गांव में शुक्रवार को पोखर में डूबने से मो अदनान (छह) की मौत हो गयी. बच्चा (मृतक) मो शाहनवाज का पुत्र था. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों के सहयोग से शव को पोखर से निकाल लिया गया. मुखिया संजय साह ने बताया कि बच्चा पोखर में नहाने गया था. इसी दौरान पोखर में उसका पैर फिसल गया, जिससे वह डूब गया. घटना की सूचना पर बरियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है