फूड प्वाइजनिंग से बच्चे की मौत, आठ लोग बीमार
फूड प्वाइजनिंग से बच्चे की मौत, आठ लोग बीमार
:: साहेबगंज के रूपछपड़ा का मामला प्रतिनिधि, साहेबगंज रूपछपड़ा में गुरुवार की रात फूड प्वाइजनिंग के कारण अरुण राय के पुत्र सूरज कुमार (8) की मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार मंगलवार को उसके घर के सभी लोगों ने खजूरी (मैदा का बना) खाया था. खजूरी खाने के बाद वह डायरिया का शिकार हो गया. परिजनों ने उसका इलाज गांव में ही कराया, परंतु ठीक होने के बजाये उसकी हालत बिगड़ती गयी. इसके बाद बुधवार की रात उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया. सीएचसी में इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. एसकेएमसीएच जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. उसके घर के अन्य लोग भी उल्टी-दस्त के शिकार हैं, जिसमें रामजतन राय (70), देवनंद राय की पत्नी सहुनी देवी (80), अरुण राय की पत्नी विभा देवी (35), उनका पुत्र सूरज कुमार (9), पुत्री रानी कुमारी (11), प्रियांशु कुमारी (7) व कृति कुमारी (3) एवं ललन राय का पुत्र साहिल कुमार (12) शामिल है. सभी का इलाज कांटी के निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. सीएचसी प्रभारी डॉ गणेश कुमार गौतम ने रुपछपड़ा में मेडिकल टीम भेजकर उल्टी-दस्त से आक्रांत लोगों का इलाज कराया. साथ ही अरुण राय के घर के आसपास ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है