जमीन विवाद में बालक की गला रेत कर हत्या
जमीन विवाद में बालक की गला रेत कर हत्या
औराई थाना क्षेत्र की अमनौर पंचायत के महरौली गांव में हुई घटना प्रतिनिधि, औराई जमीन विवाद को लेकर थाना क्षेत्र की अमनौर पंचायत के महरौली गांव में रविवार की शाम एक सनकी ने अपने पड़ोसी के 11 वर्षीय बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद लोगों को घटना की सूचना देकर आरोपी फरार हो गया. मौके पर पहुंचे लोगों ने शव की पहचान विक्रम कुमार (11) पिता सुशील साह के रूप में की़ बालक पांचवीं कक्षा का छात्र था़ रविवार होने के कारण विद्यालय बंद था, जिससे खेलने के लिए बाहर निकला था़ इसी दौरान उसकी हत्या की सूचना मिलते ही परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया. पिता सुशील साह ने बताया कि उसका पड़ोसी से दो वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है़ उसने जमीन विवाद को लेकर अपने पुत्र की हत्या की आशंका जाहिर की है. आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर में ताला मार कर सपरिवार फरार हो गये़ वहीं आरोपी के पिता दिल्ली में बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है़ जानकारी के अनुसार, शक के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में लिया है़ वहीं अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के बाद माता-पिता समेत परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि एसएफएल की टीम को बुलाया गया है़ जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा जायेगा़ वहीं घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है