एइएस : भर्ती हो रहे बच्चों को नहीं लगे हैं जेइ के टीके
एइएस : भर्ती हो रहे बच्चों को नहीं लगे हैं जेइ के टीके
-पीकू में भर्ती होने वाले बच्चों का हाल, इनमें सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी व वैशाली के हैं पीड़ित मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के पीकू में उत्तर बिहार के जिलों से आ रहे एइएस से पीड़ित बच्चों को जेई के टीके नहीं लगे हैं. सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, मोतिहारी व गोपालगंज से पीड़ित होकर आनेवाले बच्चे पीकू में भर्ती हुए हैं. इनमें से किसी को भी जेइ का एक भी डोज नहीं दिया गया है. इन बच्चों को नियमित टीकाकरण के ही डोज दिये गये हैं. इसके अलावा अन्य टीका नहीं लगा हुआ है. ऐसे बच्चों के परिजनों से जब जेइ के टीके के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा-इसके बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं है. बच्चों को सामान्य टीके के अलावा अन्य कोई टीका सरकारी अस्पताल की ओर से नहीं लगा है. इधर, इलाज करने वाले डॉ गोपाल शंकर सहनी ने परिजनों से कहा कि बच्चों को जापानी इंसेफेलाइटिस का टीका अगर नहीं दिलाया गया है तो दिला दें. गर्मी में जेइ के प्रकोप की आशंका रहती है. बच्चों को यह टीका यदि दिला देते हैं तो इस बीमारी से उन्हें बचाया जा सकता है. टीका सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त है. डॉक्टरों के मुताबिक छोटे बच्चों को इसका दो डोज दिया जाता है. पहला नौ महीने की उम्र में और दूसरा डोज डेढ़ साल पर दिया जाता है. दो साल यदि बच्चे को इसका टीका नहीं लगा है तो दो साल के बाद 15 साल तक के बच्चों को टीका का एक डोज दिया जाता है. सरकारी अस्पताल में यह टीका प्रतिदिन लगवा सकते हैं. आंगनबाड़ी केंद्रों में जेइ का टीका एक बार ही लगता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है