गैर नामांकित बच्चों का नाम पोर्टल पर दिखा तो प्रधानाध्यापक नपेंगे

गैर नामांकित बच्चों का नाम पोर्टल पर दिखा तो प्रधानाध्यापक नपेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 7:12 PM

खास बातें-डीइओ अपार आइडी बनाने की सुस्ती पर नाराज

-दो दिनों में कार्य पूरा करने के निर्देश

-स्टूडेंट्स का डाटा किया जाये इंपोर्ट

मुजफ्फरपुर.

गैर नामांकित बच्चों का नाम पोर्टल पर दिखा तो प्रधानाध्यापक नपेंगे.सरकारी व निजी विद्यालयों में पहली से 12वीं कक्षा तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की अपार आइडी बनाने का काम चल रहा है.इसकी धीमी गति को देखते हुए डीइओ अजय कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापकों पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने संबंधित प्रारंभिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के साथ ही निजी स्कूल के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजा है. कहा है कि दो दिनों के भीतर अपार आइडी बनाने का काम पूरा करें. कहा है कि नये सत्र में पहली कक्षा में नामांकित छात्र-छात्राओं की इंट्री यू-डायस पोर्टल पर नहीं हो सकी है.उनकी इंट्री पाेर्टल पर करते हुए उनकी भी अपार आइडी बनायें. पांचवीं, आठवीं व 10 के बाद जिन छात्र-छात्राओं ने दूसरे स्कूलों में छठी, नौवीं व 11वीं में दाखिला ले लिया हो. उनका डाटा इम्पोर्ट करते हुए अपार आइडी बनवायें. विद्यालय में अध्ययनरत व नामांकित स्टूडेंट्स की इंट्री इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर होनी चाहिए. प्रधानाध्यापकों को कहा गया है कि वे सुनिश्चित हो लें कि यू-डायस पोर्टल व पोर्टल पर दर्ज डाटा में अंतर नहीं हो. प्रधानाध्यापकों को यह भी कहा गया है कि वैसे छात्र-छात्राएं जो आपके विद्यालय में वर्तमान सत्र में अध्ययनरत नहीं हैं और उनका नाम यू-डायस में दर्ज है. उन्हें प्रोग्रेशन मॉडयूल में जाकर सुधार करते हुए उनका स्कूल स्टेट्स लेफ्ट विद टीसी और विदआउट टीसी मार्क कर देना है. यदि विद्यालय में नामांकित नहीं रहने वाले बच्चे का डाटा पोर्टल पर दर्ज मिलता है तो संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

जनरल प्रोफाइल अपडेट होने के बाद बनेगी आइडी

अपार आइडी बनाने के लिए छात्र-छात्राओं का जनरल प्रोफाइल पूरी तरह अपडेट होना चाहिये. यू-डायस पोर्टल पर जनरल प्रोफाइल में सभी जानकारियां देकर छात्र-छात्राओं का डाटा पूरा कर इसके बाद यहां से अपार आइडी बनाया जायेगा. डीइओ ने कहा है कि दो दिनों के भीतर अपार आइडी नहीं बनाने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जायेगी.

क्या है अपार आइडी

अपार आइडी स्टूडेंट्स का एक यूनिक पहचान पत्र है. 12 डिजिट की इस यूनिक आइडी में बच्चों का पहली से 12वीं तक का एकेडमिक डाटा रहेगा. इसे छात्र ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version