मुजफ्फरपुर. गर्मी में बच्चे जॉन्डिस से अधिक पीड़ित होने लगे हैं. इन दिनों सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी ओपीडी में भी ऐसे बच्चों को लेकर अभिभावक पहुंच रहे हैं. केजरीवाल में गंभीर रूप से जॉन्डिस पीड़ित 12 और एसकेएमसीएच में 23 बच्चे भर्ती हैं. इनका इलाज किया जा रहा है. एक सप्ताह में इस बीमारी से पीड़ित होने वाले बच्चों की संख्या अचानक बढ़ गयी है. डॉक्टरों का कहना है कि इस मौसम में फूड प्वाॅयजनिंग और जॉन्डिस का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे समय में खान-पान पर ध्यान नहीं दिया जाये व शुद्ध पानी का सेवन नहीं करने पर बीमारी की आशंका सबसे अधिक होती है. बच्चों को यह बीमारी अधिक होती है. खासकर नवजात भी इसकी चपेट में अधिक आते हैं. ऐसे मौसम में बाहर के खान-पान से परहेज करना चाहिये और बच्चों को उबला हुआ पानी ठंडा कर देना चाहिये. साथ ही साफ-सफाई का भी ध्यान रखना चाहिये. जॉन्डिस अधिक होने पर बच्चों की जान पर खतरा हो सकता है. इसलिये अभिभावकों को ऐसे मौसम में बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. एसकेएमसीएच के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ गोपाल शंकर सहनी ने कहा कि इन दिनों बच्चे जॉन्डिस से पीड़ित हो रहे हैं. अभिभावकों को बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिये. ये हैं जॉन्डिस के लक्षण – आंखें पीली हो जाना – पेशाब का रंग गहरा पीला होना – मल का रंग सामान्य नहीं होना – बुखार होना – पेट में दर्द होना – वजन कम होना – भूख नहीं लगना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है