मुजफ्फरपुर. इस साल एइएस से पीड़ित होने वाले बच्चों के शरीर में सोडियम-पोटेशियम की कमी मिल रही है. अभी तक 43 बच्चे पीड़ित होकर भर्ती हुए हैं. उनमें छह बच्चों के शरीर में सोडियम-पोटेशियम की कमी चिकित्सकों को मिली है. एसकेएमसीएच के पीकू में एइएस से पीड़ित होकर भर्ती हो रहे बच्चों के शरीर में सोडियम-पोटेशियम की कमी मिलने पर चिकित्सकों ने इसकी जानकारी मुख्यालय को दी है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल शंकर सहनी ने का कहना है कि शरीर में सोडियम-पोटेशियम की कमी होने के बाद बच्चे डिहाइड्रेशन का शिकार होते हैं. इसके बाद उन्हें सर्दी, जुकाम, बुखार होने के बाद चमकी होने लग जा रहा है. पीकू में लाने के बाद उसमें एइएस की पुष्टि हो रही है. यह खराब खानपान की वजह से यह कारण हो रहा है. ऐसे में परिजन बच्चे के पौष्टिक आहार और हरी सब्जियों का ही सेवन करना अनिवार्य करें. बाहरी कटे-फटे फलों का सेवन न करायें. बच्चों को उबालकर रखा हुआ पानी दें. बोतल का दूध न दें. बता दें कि अभी तक 40 बच्चों में एइएस की पुष्टि हुई है. इसमें जिले के 23 बच्चे शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है