डायरिया व तेज बुखार से पीड़ित हो रहे हैं बच्चे
डायरिया व तेज बुखार से पीड़ित हो रहे हैं बच्चे
मुजफ्फरपुर. बढ़ी गर्मी के कारण इन दिनों बच्चे डायरिया व तेज बुखार से पीड़ित हो रहे हैं. निजी क्लिनिकों में मरीजों की भीड़ बढ़ गयी है और सरकारी अस्पतालों में भी परिजन बच्चे को लेकर पहुंच रहे हैं. पिछले एक सप्ताह से यह स्थिति बनी हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि बढ़ी गर्मी में बच्चों को धूप में निकलने और खान-पान में स्वच्छता का ध्यान नहीं रखने के कारण बच्चे डायरिया व तेज बुखार से पीड़ित हो रहे हैं. अधिक सीरियस बच्चों को भर्ती किया जा रहा है. एसकेएमसीएच के अलावा केजरीवाल अस्पताल के ओपीडी में बीमार बच्चों को लेकर सबसे अधिक परिजन आ रहे हैं. यहां रात के 10 बजे तक बच्चों को दिखाने के लिए पुर्जा काटा जा रहा है. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी बच्चे को लाया जा रहा है. एसेकएमसीएच में भी डायरिया व बुखार से करीब 40 बच्चे भर्ती हैं. डॉक्टर बच्चों को धूप से बचाने के साथ खान-पान में स्वच्छता का ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं. एसकेएमसीएच के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि गर्मी में एइएस का खतरा तो रहता ही है, डायरिया व वायरल फीवर से भी बच्चे पीड़ित हो जाते हैं. अभिभावकों को इसमें देर नहीं करनी चाहिये. बच्चे बीमार हो तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिये. डॉ गोपाल शंकर सहनी ने कहा कि अभिभावक बच्चों को उबला हुआ पानी ठंडा कर पिलाएं और घर में बनी चीजें ही खाने के लिए दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है