भीषण गर्मी में उल्टी-दस्त, बुखार व डायरिया से पीड़ित हो रहे बच्चे
भीषण गर्मी में उल्टी-दस्त, बुखार व डायरिया से पीड़ित हो रहे बच्चे
:: प्रतिदिन 70-80 बच्चे पहुंच रहे ओपीडी में इलाज कराने वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर भीषण गर्मी का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है. खासतौर पर बच्चों पर इसका अधिक असर है. गर्मी की चपेट में आने से ज्यादातर बच्चों का उल्टी-दस्त, बुखार और डायरिया से पीड़ित हो रहे हैं. आलम यह है कि प्रतिदिन 40-60 के करीब नए मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. इस कारण अस्पताल के वार्डों में जगह कम पड़ने लगी है. अस्पताल में चाहे दवा वितरण काउंटर हो या फिर डॉक्टर का कक्ष, सभी जगह भीड़ बढ़ने लगी है. लगातार बढ़ती गर्मी से पेट दर्द और सर्दी-जुकाम की बीमारी ने दस्तक दे दी है. प्रतिदिन सदर अस्पताल में पांच सौ से अधिक मरीज इस बीमारी से पीड़ित होकर पहुंच रहे हैं. वहीं प्रतिदिन 70-80 बच्चे शामिल रहते हैं. सबसे ज्यादा मरीज डायरिया (उल्टी-दस्त), बुखार, पेट दर्द के मरीज अधिक पहुंचे रहे हैं. इन्हें इलाज के साथ चिकित्सक साफ पानी पीने, धूप से बचने, फलों को धोकर व ठंडा करके खाने सहित अन्य सलाह भी दे रहे हैं. चिकित्सकों ने बताया कि डायरिया एक जल जनित बीमारी है. गर्मी बढ़ते ही लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए कहीं से भी खरीदकर पानी पीना शुरू कर देते हैं. इसके अलावा टैंकरों व सप्लाई का पानी भी कई बार खराब आ जाता है. इसलिए लोगों को इस मौसम में हमेशा साफ पानी या पानी को उबाल कर ही पीना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है