रेलवे :: ट्रेन देखने जंक्शन पहुंचे तीन बच्चों को पुलिस ने पकड़ा, चाइल्ड लाइन के हवाले
बीएमपी इलाके में किराये पर मकान लेकर माता-पिता के साथ रहते हैं तीनों बच्चे,
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
स्टेशन घूमने आये तीन किशोर को शनिवार को आरपीएफ ने जंक्शन के प्लेटफार्म एक से पकड़ा. तीनों बिना प्राधिकार के प्लेटफॉर्म पर घूम रहे थे. पकड़े जाने के बाद तीनों ने बताया कि उन्होंने अब तक ट्रेन को हकीकत में नहीं देखा था. तीनों प्लानिंग कर घर से पैदल ही निकल कर जंक्शन पहुंचे थे. पूरा स्टेशन घूमने के बाद थककर प्लेटफॉर्म पर बैठे थे, जहां से आरपीएफ ने सभी को पकड़ा. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि तीनों किशोर की निगरानी की जा रही थी. वह करीब आधा घंटा तक स्टेशन परिसर में इधर-उधर घूम रहे थे. बताया कि तीनों किशोर 11 से 14 वर्ष आयु के हैं. सभी को प्रारंभिक पूछताछ के बाद चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि तीनों किशोर मूल रूप से पूर्वी चंपारण के हैं. वर्तमान में मिठनपुरा स्थित बीएमपी छह इलाके में किराए पर रहते हैं. परिजन को भी चाइल्ड लाइन ने बुलाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है