भीषण गर्मी में डायरिया से पीड़ित हो रहे बच्चे

भीषण गर्मी में डायरिया से पीड़ित हो रहे बच्चे

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 7:35 PM
an image

:: सात दिनों में 146 बच्चे डायरिया से पीडित होकर पहुंचे अस्पताल

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

भीषण गर्मी बच्चों की सेहत बिगाड़ रही है. उनकी देखभाल में जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. जिले के पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल तक 21 बच्चे डायरिया से पीड़ित मिले. पिछले सात दिनों में 146 बच्चे डायरिया से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंचे थे. गंभीर हालत को देखते हुए 106 बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया गया. सदर अस्पताल में बीमार बच्चों की भारी भीड़ देखी जा सकती है. अन्य निजी अस्पतालों में उल्टी, दस्त, त्वचा और सांस संबंधी रोगों से पीड़ित बच्चे उपचार के लिए पहुंच रहे हैं. अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि इलाज के लिए ओपीडी में जो मरीज पहुंच रहे हैं. उनमें अधिक बच्चे शामिल हैं. कुछ को त्वचा संबंधी परेशानी मिल रही है तो कुछ बच्चों को डायरिया से पीड़ित रहते हैं.

बच्चों को गर्मी से ऐसे बचाएं

गर्मी में डायरिया पीड़ित बच्चों की तादाद बढ़ गयी है. अस्पतालों में अतिरिक्त बेड लगाने पड़ सकते हैं. डॉ. चिन्मयी शर्मा ने बताया कि गर्मी में बच्चों की विशेष देखभाल जरूरी है. बच्चे को रोजाना नहलाएं, लेकिन पानी का टेंपरेचर सही होना चाहिए. उन्हें सूती और ढीले कपड़े पहनाएं.

इन बातों का रखें ध्यान

हल्के सूती वस्त्र पहनाएं. हर घंटे पानी पिलाते रहें.

घर में ओआरएस के पैकेट रखें.

दस्त हों तो पिलाएं.

सुबह 11 से शाम 5 बजे तक धूप में न जाने दें.

घर के एक कमरे को ठंडा बनाएं और वहीं बच्चों रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version