एसकेएमसीएच में भर्ती दो बच्चों में एइएस की पुष्टि

स्वस्थ होने के बाद दोनों बच्चों को अस्पताल से छुट्टी

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 8:01 PM

मुजफ्फरपुर.एसकेएमसीएच में भर्ती दो बच्चों में एइएस की पुष्टि हुई है. हालांकि, स्वस्थ होने के बाद दोनों बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. चमकी के लक्षण आने पर सीतामढ़ी के बैरगनिया निवासी अजय पासवान के 6 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार को 18 अगस्त व मोतिहारी के लोहरगांवा निवासी सुजीत महतो की 20 माह की पुत्री अनुष्का कुमारी को 31 जुलाई को एसकेएमसीएच के पीकू में भर्ती कराया गया था. भर्ती होने के बाद जांच के लिए बच्चों का सैंपल भेजा गया था. सैंपल रिपोर्ट आने के बाद बच्चों में एइएस की पुष्टि हुई है. दोनों बच्चों में एइएस का कारण हाइपोग्लिसेमिया बताया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए एसकेएमसीएच अधीक्षक प्रो. कुमारी विभा ने बताया कि दो बच्चों में एइएस की पुष्टि हुई है. इस साल अब तक एइएस के कुल 59 मामले सामने आए हैं. जिसमें 31 बच्चे मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version