बच्चों को बाढ़ से बचाव का दिया प्रशिक्षण
सुरक्षित शनिवार मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बच्चों को बाढ़ से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया़ साथ ही बच्चों को बाढ़ के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया.
बंदरा़ सुरक्षित शनिवार मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बच्चों को बाढ़ से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया़ साथ ही बच्चों को बाढ़ के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया. साथ ही खानपान सहित अन्य तरीके भी बताये गये़ प्राथमिक विद्यालय मुन्नी मुशहर में एचएम विनोद प्रसाद चौधरी ने बताया कि बच्चों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान देना भी जरूरी है. बाढ़ से बचाव के लिए गतिविधि द्वारा बच्चों को बताया गया कि बाढ़ के समय ऊंचे स्थान पर जरूरी का सामान जैसे माचिस, टॉर्च खाद्य पदार्थ, पन्नी लेकर जाना चाहिए. जो तैरना नहीं जानते हैं वे प्लास्टिक की कम-से-कम तीन खाली बोतल अपनी छाती पर कसकर बांध लें. वहीं जो बच्चे पानी में डूब जाये तो उसे उल्टा पकड़कर नचा देने पर पानी निकल जायेगा और बच्चा बच जायेगा. बच्चों को बाढ़ के पानी के पास खेलने के लिए नहीं भेजें. बाढ़ के दौरान तत्काल बचाव के लिए स्थानीय उपलब्ध संसाधनों थर्मोकोल, पानी की खाली बोतल, केले के थम्स, खाट, मटका जैसे जुगाड़ तकनीक से बेरा बनाकर आप तत्काल नदी पार कर सकते हैं. उधर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुन्नी-बैंगरी में आग से बचाव की जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है