16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 स्कूलों में बच्चों को मिलेगा क्रिकेट का प्रशिक्षण

70 स्कूलों में बच्चों को मिलेगा क्रिकेट का प्रशिक्षण

-दिल्ली के सशक्त फाउंडेशन की ओर से देंगे प्रशिक्षण

-शारीरिक शिक्षकों का भी होगा क्षमतावर्द्धन

मुजफ्फरपुर.

जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को क्रिकट शिक्षा एवं खेल की गतिविधि के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. इसको लेकर पांच प्रखंडों में स्थित 70 स्कूलों की सूची तैयार की गयी है. इन स्कूलों में क्रिकेट शिक्षा एवं खेल गतिविधि का आयोजन एपं प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय के शारीरिक शिक्षकाें का क्षमतावर्द्धन किया जाना है. सशक्त फाउंडेशन नई दिल्ली की ओर से छात्र-छात्राओं में शारीरिक स्वास्थ्य, टीमवर्क और व्यक्तिगत विकास को बढ़ाने के लिए एक गतिशील मंच तैयार किया जायेगा. डीपीओ एसएसए सुजीत कुमार दास ने संबंधित सभी स्कूल के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजकर फाउंडेशन को सहयोग देने को कहा है. कहा है कि इससे छात्र-छात्राओं में खेल स्पर्धा में रूचि बढ़ने के साथ-साथ शारीरिक विकास, मानसिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. सकरा में 11, कुढ़नी में 12, मुशहरी में 35, कांटी में 7 और मड़वन में पांच स्कूलों का चयन किया गया है.

इन विद्यालयों में होगा पिच का निर्माण, लगेगा नेट

क्रिकेट के प्रशिक्षण के लिए जिले के सात स्कूलों में पिच का निर्माण किया जायेगा. साथ ही संबंधित स्कूलों में नेट भी लगाया जायेगा. यहां बच्चे अभ्यास करेंगे. मुशहरी के मारवाड़ी इंटर स्कूल, रा.रामजानकी उ.वि छपरा मेघ और रा.म.वि झपहां, सकरा के उमावि केशोपुर और रा.श्री बलिहारी उवि. जगदीशपुर बघनगरी, रामवि सिरसिया कांटी और कुढ़नी के मणिराम श्री कृष्णा उवि. महंत मनियारी में ट्रैक का निर्माण किया जायेगा.

इन स्कूलों का किया गया है चयन :

सकरा- गवर्नमेंट मध्य विद्यालय जोगनी गंगा, मध्य विद्यालय पचदही, गवर्नमेंट मध्य विद्यालय भरवाड़ी, गवर्नमेंट आदर्श मध्य विद्यालय पैगंबरपुर, गवर्नमेंट अपग्रेडेड मध्य विद्यालय मुरियारी, गवर्नमेंट मध्य विद्यालय गनियारी, उच्च विद्यालय सरमस्तपुर, गवर्नमेंट श्री बलिहारी प्लस टू स्कूल जगदीशपुर बघनगरी, गवर्नमेंट मध्य विद्यालय चौसीमा, बेसिक स्कूल बघनगरी, अपग्रेडेड हाइ स्कूल केशोपुर.

कुढ़नी – गवर्नमेंट मध्य विद्यालय मथुरापुर, गवर्नमेंट मणिराम श्रीकृष्णा प्लस टू विद्यालय महंत मनियारी, गवर्नमेंट मध्य विद्यालय महंत मनियारी, गवर्नमेंट मध्य विद्यालय मधौल, गवर्नमेंट अपग्रेडेड मध्य विद्यालय विशुनपुर गिद्धा, गवर्नमेंट मध्य विद्यालय माधोपुर सुस्ता, गवर्नमेंट मध्य विद्यालय पुरुषोत्तमपुर, गवर्नमेंट मध्य विद्यालय लदौरा, गवर्नमेंट मध्य विद्यालय दरियापुर कफेन, हाइ स्कूल तुर्की, अपग्रेडेड मध्य विद्यालय जावाडीह, अपग्रेडेड मध्य विद्यालय सिलौत.

मुशहरी- गवर्नमेंट अपग्रेडेड मध्य विद्यालय बड़ी कोठिया, गवर्नमेंट अपग्रेडेड मध्य विद्यालय बीएमपी परिसर, मध्य विद्यालय दाउदपुर, मारवाड़ी मध्य विद्यालय सरैयागंज, गवर्नमेंट अगग्रेडेड मध्य विद्यालय गंगापुर, गवर्नमेंट राधा देवी गर्ल्स प्लस टू स्कूल सिकंदरपुर, आरके केडिया गर्ल्स प्लस टू स्कूल गोला बांध, एमएसकेबी मध्य विद्यालय चंदवारा, गवर्नमेंट मध्य विद्यालय झपहां, गवर्नमेंट मध्य विद्यालय भगवानपुर, गवर्नमेंट चैपमैन गर्ल्स प्लस टू स्कूल हाथी चौक, गवर्नमेंट आरके हाइ स्कूल जूरन छपरा, गवर्नमेंट अपग्रेडेड मध्य विद्यालय बड़ा जगन्नाथ, गवर्नमेंट अपग्रेडेड मध्य विद्यालय पुनास चतौरी, गवर्नमेंट हाइ स्कूल द्वारिकानगर, गवर्नमेंट मध्य विद्यालय द्वारिकानगर, गवर्नमेंट श्रीराम जानकी प्लस टू स्कूल छपरा मेघ, गर्वेंट आरआर प्लस टू स्कूल बिंदा, गवर्नमेंट मारवाड़ी इंटर स्कूल चंदवारा, गवर्नमेंट डीएन हाइ स्कूल गोला रोड, गवर्नमेंट जिला स्कूल पानी टंकी चौक मिठनपुरा, मुखर्जी सेमिनरी हरिसभा चौक, गवर्नमेंट श्रीराम विश्राम हाइ स्कूल रोहुआ, गवर्नमेंट मध्य विद्यालय रोहुआ, विजडम वर्ल्ड स्कूल कलमबाग चौक, पैंट्रोक्रेटर एकेडमी अघोरिया बाजार, पैंट्रोक्रेटर एकेडमी तुर्की, प्रिस्टाइन हाइ स्कूल बीएमपी-6, प्रस्वीकृत गंडक स्कूल रतवारा, लाइशियम पब्लिक स्कूल नंदविहार कॉलोनी, प्रोग्रेसिव सीनियर सेकेंड्री स्कूल अहियापुर, केसी माउंट फोर्ट स्कूल दरधा, डॉल्फिन पब्लिक स्कूल बीएमपी-6 और संत जेवियर्स स्कूल गोशाला रोड.

मड़वन- गवर्नमेंट अपग्रेडेड प्लस टू स्कूल शुभंकरपुर, गवर्नमेंट अपग्रेडेड प्लस टू स्कूल चिकनौटा, गवर्नमेंट मध्य विद्यालय रेपुरा, एमएस पकड़ी पकोही कन्या, गांधी जानकी हाइ स्कूल भटौना।कांटी- गवर्नमेंट श्रीरामलखन प्लस टू स्कूल सिरसिया, गवर्नमेंट अपग्रेडेेड प्लस टू स्कूल सहबाजपुर, गवर्नमेंट हरि सिंह हाइ स्कूल छपरा धर्मपुर, गवर्नमेंट मध्य विद्यालय सिरसियां काकी बिहार, गवर्नमेंट मध्य विद्यालय कलवारी, गवर्नमेंट प्लस टू स्कूल कलवारी धमौली रामनाथ, मध्य विद्यालय बैरिया।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें