मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के पीआईसीयू वार्ड में चमकी-बुखार के लक्षण वाले तीन बच्चों को भर्ती किया गया है. वहीं, एइएस से पीड़ित बच्चे स्वस्थ होकर अपने घर चले गये हैं. भर्ती हुए बच्चे एक जिले के और दो सीतामढ़ी के बताये गये हैं. वहीं बाकी को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
अभी सबकी हालत में सुधार है. कहा कि अगर समय पर बच्चा अस्पताल आ जाए तो उसकी जान बच जाती है. जानकारी के अनुसार इस साल जो बच्चे एइएस से पीड़ित मिले हैं, उनकी संख्या दस है. इसमें एक की भी मौत नहीं हुई हैं. पीड़ित में छह केस मुजफ्फरपुर के, दो सीतामढ़ी और एक शिवहर व एक वैशाली का है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है