बच्चों की उपस्थिति कम, चिंतित हुए अभिभावक

बच्चों की उपस्थिति कम, चिंतित हुए अभिभावक

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 1:36 AM
an image

-नयाटोला स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में पैरेंट्स मीट

मुजफ्फरपुर.

नयाटोला स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में विभिन्न ब्रांच में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ कॉलेज प्रबंधन की बैठक हुई. पैरेंट्स मीट में बिहार के विभिन्न जिलों से अभिभावक पहुंचे. इसमें कॉलेज ने अभिभावकों को उनके बच्चों का प्रदर्शन बताया. बच्चों की उपस्थिति का विवरण भी अभिभावकों को दिया गया. कॉलेज की ओर से कहा गया कि 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा फॉर्म नहीं भरने दिया जायेगा. ऐसे में कई छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जो काफी कम कक्षाओं में शामिल होते हैं. बच्चों की कम उपस्थिति पर अभिभावकों ने भी चिंता व्यक्त की.

फीडबैक में कहा-लगवा दें सीसीटीवी कैमरे

फीडबैक मांगे जाने पर छात्र-छात्राओं ने परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की बात कही. कई छात्रों ने कोर्स व पैटर्न से कक्षाओं में होने वाली परेशानियां भी बतायीं. प्राचार्य डाॅ ठाकुर संजय कुमार ने कहा कि शिक्षकों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश देंगे. कक्षाओं में यदि कुछ समझने में परेशानी हो तो संबंधित शिक्षक से अलग से पूछना चाहिये. अभिभावकों ने छात्रावास नहीं होने के कारण बाजार में उपलब्ध कमरों की अधिक कीमत व आर्थिक तंगी की बात भी कॉलेज के समक्ष रखी. बैठक के दौरान डाॅ सुधीर कुमार समेत अन्य शिक्षक व विभिन्न ब्रांच के छात्र-छात्राओं संग उनके अभिभावक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version