मुजफ्फरपुर. केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ, झपहां में 52वीं राज्यस्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में विद्यालय के 50 से ज्यादा बाल वैज्ञानिकों ने दर्जनभर से अधिक नवोन्मेषी प्रोजेक्ट प्रदर्शित किये. भोजन, स्वास्थ्य व स्वच्छता, परिवहन व संचार, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, गणितीय मॉडल व कंप्यूटेशनल सोच, अपशिष्ट प्रबंधन, संसाधन प्रबंधन से जुड़े नवीन विषयों पर छात्र-छात्राओं की ओर से तैयार प्रोजेक्ट की प्रशंसा की गयी. प्रदर्शनी में चार प्रोजेक्ट्स का अंतिम रूप से चयन किया गया. कक्षा आठवीं की आर्या के भोजन, स्वास्थ्य व स्वच्छता, नौवीं श्रेयांशी का परिवहन एवं संचार, आठवीं के सानू कुमार के आपदा प्रबंधन व नवमीं के आदित्य द्विवेदी की ओर से निर्मित गणितीय मॉडलिंग व कंप्यूटेशनल सोच को सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया गया. अब विद्यालय स्तर पर चयनित प्रोजेक्ट्स को संभागीय स्तर पर प्रदर्शित किया जायेगा. संभागीय प्रतियोगिता 6-7 दिसम्बर को केंद्रीय विद्यालय गया में होगी. यहां चयनित छात्र-छात्राओं काे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. शिक्षक अर्चना राय व संतोष कुमार के निर्देशन में बनाये गये प्रोजेक्ट्स को प्राचार्य व शिक्षकों ने सराहा. प्राचार्य मंजू देवी सिंह ने प्रोजेक्ट बनाने वाले निर्माता छात्रों से प्रोजेक्ट्स की बारीकियों की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है