प्रसव के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ी, निजी अस्पताल के डॉक्टर-कर्मी फरार

प्रसव के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ी, निजी अस्पताल के डॉक्टर-कर्मी फरार

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 9:57 PM
an image

सीएचसी से महिला को झांसा देकर निजी अस्पताल ले जाने का आरोप दूसरे अस्पताल में बच्चे की मौत, प्रसव पीड़िता की हालत नाजुक प्रतिनिधि, सरैया सीएचसी सरैया में विगत 28 नवंबर को प्रसव के लिए भर्ती जैतपुर ओपी क्षेत्र के बसरा काजी निवासी राजेश सिंह की पत्नी प्रीति देवी के परिजनों को आशा कार्यकर्ता बहलाकर हंसा मॉल के पास एक हेल्थ केयर सेंटर में ले गयी. वहां प्रसव के बाद नवजात की तबीयत खराब होने पर जच्चे-बच्चे को दूसरे चिकित्सक के पास ले जाने का परामर्श देकर सभी स्टाफ फरार हो गये. इसके बाद परिजन आनन-फानन में शहर के एक अस्पताल में ले गये, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में पीड़िता की सास फूलकुमारी देवी ने रविवार को सरैया थाना में हॉस्पिटल के मैनेजर जितेंद्र राय, शंकर राय, डॉ रीता राय व डॉ विजय कुमार, आशा कार्यकर्ता तथा हेल्थ केयर सेंटर के चार अन्य सहयोगी व कंपाउंडर को नामजद किया है. मामले में थानाप्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. अवैध निजी अस्पताल बना जानलेवा घटना के बाद प्रसव पीड़िता के परिजनों ने बताया कि सरैया बाजार में खुले दर्जनों निजी अस्पताल मरीजों के लिए जानलेवा बन गया है़ हमेशा कहीं न कहीं मरीजों की मौत हो रही है़ वहीं सीएचसी सरैया में कार्यरत कुछ कर्मी ही निजी अस्पताल के लिए बिचौलिया का काम कर रहे हैं. इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version