चिराग के सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, फोन करके कर दी गालियों की बौछार

Chirag Paswan MP News: मुजफ्फरपुर में वैशाली चिराग पासवान की सांसद वीणा देवी को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर गालियां दी और गोली मारकर हत्या की धमकी दी.

By Anshuman Parashar | January 5, 2025 9:40 PM
an image

Chirag Paswan MP News: मुजफ्फरपुर में वैशाली चिराग पासवान के पार्टी LJPR की सांसद वीणा देवी को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर गालियां दी और गोली मारकर हत्या की धमकी दी. घटना रविवार दोपहर 12:36 बजे की है. इसके बाद भी धमकी भरे कई कॉल आए. सांसद और उनके परिवार ने दहशत में पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मोबाइल नंबर को ट्रेस करने में जुटी है.

सांसद ने पुलिस को दी लिखित शिकायत

LJPR की सांसद वीणा देवी, जो मुजफ्फरपुर के भगवानपुर सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं.उन्होंने पुलिस को अपने लेटर हेड पर शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर उन्हें बार-बार फोन किया गया. कॉल रिसीव करने पर उन्हें गालियां दी गईं और गोली मारने की धमकी दी गई.

तीन साल पहले मांगी गई थी रंगदारी

यह पहली बार नहीं है कि सांसद या उनके परिवार को धमकियां मिली हैं. उनके पति और JDU MLC दिनेश प्रसाद सिंह को अप्रैल 2022 में एक करोड़ रुपये की रंगदारी देने की मांग की गई थी. उस वक्त भी धमकी देने वाले ने हत्या की धमकी दी थी. 2020 में भी इसी तरह की घटना में एक युवक ने नशे की हालत में गुरुग्राम से कॉल करके धमकी दी थी, जिसे बाद में पुलिस ने चिन्हित किया था.

ये भी पढ़े: इस कुख्यात नक्सली के गिरफ्तारी से मचा हड़कंप, बिहार में नक्सल नेटवर्क हुआ कमजोर

पुलिस ने जांच शुरू की

सदर पुलिस धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कर रही है. सांसद ने इस मामले में अपराधी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस का कहना है कि जांच में हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.

यह घटना सांसद के परिवार के लिए चिंता का विषय बन गई है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई और अपराधी की गिरफ्तारी से ही मामले का हल निकलेगा.

Exit mobile version