चिराग पासवान ने इस NDA प्रत्यासी के समर्थन में की अपील, जीत का विश्वास जताया

Tirhut MLC Election: लोक जनशक्ति पार्टी (LJPR) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज प्रेस वार्ता में अभिषेक झा को एनडीए(NDA) के तिरहुत स्नातक विधान परिषद उम्मीदवार के रूप में समर्थन देने की अपील की.

By Anshuman Parashar | December 2, 2024 9:31 PM

Tirhut MLC Election: लोक जनशक्ति पार्टी (LJPR) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज प्रेस वार्ता में अभिषेक झा को एनडीए(NDA) के तिरहुत स्नातक विधान परिषद उम्मीदवार के रूप में समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि अभिषेक झा केवल उनके छोटे भाई नहीं, बल्कि बिहार के विकास के लिए ईमानदारी से काम करने वाले नेता हैं.

चिराग ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पहले ही इस चुनाव में अभिषेक झा की जीत को सुनिश्चित करने के लिए जुट गए हैं.

विपक्ष के दावों को किया खारिज

चिराग ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह केवल अफवाहें फैलाने और जनता में भय का माहौल बनाने का काम कर रहा है. उन्होंने NDA के गठबंधन की एकजुटता की सराहना करते हुए कहा कि यह गठबंधन भविष्य में और भी मजबूत होगा. साथ ही, उन्होंने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि बिहार की जनता ने विपक्ष को नकार दिया है और अब एनडीए के पक्ष में विश्वास बढ़ा है.

PM मोदी के नेतृत्व की तारीफ

चिराग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का समर्थन करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में NDA ने महाराष्ट्र और हरियाणा में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिससे यह साबित होता है कि देश की जनता एनडीए के पक्ष में है.

ये भी पढ़े: मतदाता सूची में गड़बड़ी, सैकड़ों के पिता का नाम एक जैसा, जानें क्या है पूरा मामला

विधान परिषद में अभिषेक झा की जीत का विश्वास

चिराग ने विश्वास जताया कि विधान परिषद में अभिषेक झा चुनाव जीतने में सफल होंगे और उनके नेतृत्व में तिरहुत स्नातक क्षेत्र के सभी मुद्दों का समाधान किया जाएगा. उन्होंने एनडीए के सभी समर्थकों से इस चुनाव में अभिषेक झा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version