दो घरों व कार्यालय में वारदात, 10 लाख की संपत्ति ले गये चोर
मिठनपुरा व बेला थाना क्षेत्र में चोरों ने दो मकानों व घर से 10 लाख की संपत्ति चुरा ली.
संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिठनपुरा व बेला थाना क्षेत्र में चोरों ने दो मकानों व घर से 10 लाख की संपत्ति चुरा ली. पीड़ित गृह स्वामियों ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. बेला थाने में अशोक सिंह ने बताया है कि वह मूल रूप से सीतामढ़ी के मेजरगंज थाना के डुमरी कला गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में वह बेला नागेंद्र नगर रोड नंबर एक में बैंककर्मी के घर में किराये के मकान में रहते हैं.11 नवंबर की रात कमरे में परिवार के साथ सोये हुए थे. रात्रि 11 से 3 बजे के बीच में चोरों ने घर में बनाये गये वेंटिलेटर को तोड़कर कमरे में घुस गया. सोने की ज्वेलरी इसमें एक मंगलसूत्र, एक ढोलना, सोने की चेन, कान की बाली, अंगूठी, नाक का नथिया, चांदी का सिक्का, पांच हजार नकदी व दो मोबाइल फोन चोरी कर लिया है. दूसरी प्राथमिकी, मिठनपुरा के शिवशंकर पथ में किराये के मकान में रहने वाले अरुण झा ने करायी है. उन्होंने बताया है कि वह मूल रूप से वैशाली जिले के पातेपुर थाना के चंपापुर अगरैल गांव के रहने वाले हैं. वह छठ में परिवार संग पैतृक गांव चले गये थे. किराये के मकान में सोने के लिए चार दिन तक रिश्तेदार को रखे थे. वह पांचवें दिन चला गया. इस बीच चोरों ने उनके बंद मकान को निशाना बनाते हुए ज्वेलरी व बेटी की शादी के लिए रखे 65 हजार कैश चुरा लिए. तीसरी प्राथमिकी रियल स्टेट कंपनी के संचालक कुमार अभिषेक ने मिठनपुरा थाने में दर्ज करायी है. उन्होंने बताया है कि उनका कार्यालय चैपमैन स्कूल के पास है. चोरों ने ताला तोड़कर दफ्तर में रखे 95 हजार कैश, जरूरी कागजात चुरा लिए. चेकबुक भी फाड़ डाला. कई जरूरी कागजात नष्ट कर दिए. ———————- दुकानदार का स्टाफ पर आरोप, तीन लाख चुराने का केस मुजफ्फरपुर. बालूघाट जंगली माईस्थान के पास रहने वाले अंकित चौधरी ने स्टाफ के खिलाफ दुकान के गल्ले से तीन लाख सात हजार रुपये चुरा लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी. उनकी बैंक रोड में सूरत साड़ी केंद्र नाम से दुकान है. पंकज मार्केट के पास रहने वाला स्टाफ पिछले छह साल से उनके यहां काम करता है. नौ नवंबर को दुकान खुलते ही साफ-सफाई के बहाने तीन लाख सात हजार का बंडल गल्ले से निकाल लिया और बिना किसी को कुछ बताये फरार हो गया. उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है