कुंदन सिंह हत्याकांड में चुन्नू ठाकुर और अनिल चौबे पर चार्जशीट

कुंदन सिंह हत्याकांड में चुन्नू ठाकुर और अनिल चौबे पर चार्जशीट

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 12:31 AM

-सदातपुर पंचायत का मुखिया है अनिल चौबे-जेल में बंद है चुन्नू ठाकुर मुजफ्फरपुर. कुंदन सिंह हत्याकांड में अहियापुर थाने में तैनात दारोगा जितेंद्र महतो ने मंगलवार को काजी मोहम्मदपुर थाना के गन्नीपुर निवासी चुन्नू ठाकुर और सदातपुर के चौबे टोला निवासी मुखिया अनिल चौबे के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. दोनों पर हत्या, जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की गयी है. साथ ही इस कांड में आरोपित दामुचक निवासी प्रकाश सिंह उर्फ बादल की एसएसपी ने गिरफ्तारी का आदेश दिया है. उसके फरार रहने पर कुर्की जब्ती करने के लिए कहा है. पुलिस ने चुन्नू ठाकुर को रक्सौल बॉर्डर बीते आठ अप्रैल और अनिल चौबे को बीते 23 जून को बैरिया से गिरफ्तार किया था. दोनों अभी न्यायिक हिरासत में जेल बंद है. इस कांड में चुन्नू ठाकुर की जमानत अर्जी पर भी न्यायालय में सुनवाई चल रही है. पूर्व में सीतामढ़ी के प्रभाष कुमार और घटना स्थल पर एसटीएफ से मुठभेड़ में मारे गए रोहित कुमार पर चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. यह है मामला : बैरिया बस स्टैंड में एक फरवरी 2019 को इंचार्ज कुंदन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उसकी पत्नी अंचला कुमारी के फर्द बयान पर अहियापुर थाने में 2 फरवरी 2019 को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसने पुलिस को बताया था कि उसके पति 16 से 17 साल से बैरिया बस स्टैंड में इंचार्जी कर रहे थे. एक फरवरी 2019 को घर से खाना खाकर कुंदन सिंह सुबह 11 बजे बैरिया बस स्टैंड गये. अंचला को खरीदारी के लिए पति से रुपये लेने थे, इसलिए वह भी बैरिया बस स्टैंड में कुछ देर के बाद पहुंची थी. दिल्ली जाने वाली बस के काउंटर के पास बैठे कुंदन सिंह के पास जा रही थी, तभी अंचला के सामने उसके पति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. कुंदन की हत्या के बाद भागा एक बदमाश गोली चलाते हुए एक बस के अंदर छिप गया था. उसी समय मौके से एसटीएफ की टीम गुजर रही थी. एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में बस के अंदर छिपा अपराधी मुठभेड़ में मारा गया था. आसपास के बस स्टाफ की मदद से कुंदन सिंह को ऑटो में लादकर एसकेएमसीएच भेज गया था. जहां पहुंचने पर कुंदन सिंह को चिकित्सकों ने मृत बता दिया था. अंचला ने चुन्नू ठाकुर, कांटी थाना के चौबे टोला निवासी अनिल चौबे, शिवहर के श्रीनारायण सिंह (अब मृत), दामुचक के प्रकाश सिंह बादल, व अन्य अज्ञात अपराधियों को हत्या में नामजद आरोपित बनाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version