मुजफ्फरपुर
. शहर के चर्चों में क्रिसमस की तैयारी पूरी हो चुकी है. चर्च को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है. लेनिन चौक स्थित संत फ्रांसीसी असीसी चर्च में रंग-रोगन कर कृत्रिम गोशाला भी बनाया गया है. यहां मंगलवार की रात्रि 12 बजे प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. यहां रात्रि 11 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. फादर आशीष देंगे और प्रभु के आगमन की खुशी मनायी जाएगी. उधर चंदवारा के मैथोडिस्ट चर्च में 25 दिसंबर की सुबह क्रिसमस उत्सव मनाया जाएगा. इस चर्च को भी रंगीन बल्बों से सजाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है