यशी सिंह का सुराग लगाने के लिए सीआइडी पहुंची सारण, शोषण की शिकार हुई युवती से की पूछताछ
यशी सिंह का सुराग लगाने के लिए सीआइडी पहुंची सारण, शोषण की शिकार हुई युवती से की पूछताछ
:: एमबीए छात्रा यशी सिंह का अपहरण कांड
संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर की चर्चित एमबीए छात्रा यशी अपहरण कांड का सुराग लगाने के लिए सीआइडी (अपराध अनुसंधान विभाग) की टीम लगातार प्रयास कर रही है. अहियापुर थाने में डीबीआर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के अधिकारियों पर केस करने वाली सारण जिले की युवती के घर पर सीआइडी की टीम पहुंची. सीआइडी को आशंका है कि यशी को भी नौकरी का बहुत शौक था. अहियापुर में जो मामला हुआ, उसमें नौकरी के नाम पर लड़कियों को जाल में फंसा गया. अपहृत एमबीए छात्रा यशी सिंह को भी नौकरी करने का बहुत शौक था. कहीं वह तो इस जाल में नहीं न फंसी है. सीआइडी के अधिकारी युवती के घर पर करीब एक घंटे से अधिक समय तक रुकी थी. युवती को यशी सिंह का फोटो भी दिखाया. लेकिन, युवती ने उसको नहीं देखने की बात कही. इसके बाद सीआइडी ने युवती के भाई से भी पूछताछ की है. हालांकि, यशी के बारे में दोनों भाई बहन से पूछताछ में कुछ भी जानकारी नहीं मिल पायी है. सीआइडी के अधिकारियों की ओर से सारण की युवती या उसके भाई से पूछताछ को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है