एमबीए छात्रा अपहरण में तिलक से जेल में पूछताछ करेगी सीआइडी

एमबीए छात्रा अपहरण में तिलक से जेल में पूछताछ करेगी सीआइडी

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 12:40 AM

मुजफ्फरपुर. डीबीआर यूनिक नेटवर्किंग कंपनी में जॉब के नाम युवक युवतियों से ठगी, मारपीट और यौन शोषण करने के आरोपित गोपालगंज के तिलक सिंह से जेल में ही सीआइडी पूछताछ करेगी. जेल में शुक्रवार की दोपहर एक बजे से तीन बजे तक तिलक सिंह से पूछताछ करने के लिए सीजेएम ने सीआइडी को आदेश दिया है. तिलक सिंह से एमबीए छात्रा के अपहरण कांड में पूछताछ होगी.एमबीए छात्रा अपहरण कांड के आइओ सीआइडी के डीएसपी रामदुलार प्रसाद ने गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में आवेदन दिया. इसमें उन्होंने कहा कि डीबीआर यूनिक नेटवर्किंग कंपनी को लेकर सदर थाने में दर्ज कांड के आरोपितों से इस अपहरण कांड से जुड़ाव की आशंका है. इसके आरोपितों से पूछताछ में कुछ साक्ष्य मिलने की उम्मीद है. सीआइडी के डीएसपी के आवेदन को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने पूछताछ की अनुमति दे दी है. सीआइडी डीएसपी का मानना है कि डीबीआर यूनिक नेटवर्किंग कंपनी के रीफ्रेशर और कर्मी बड़े पैमाने पर जॉब के लिए कॉल करते हैं. इस कंपनी के कर्मी कहीं से भी कोई नंबर लेकर रैंडम कॉल कर जॉब के लिए ऑफर करते हैं. इसके बाद जॉब के लिए आने वाली लड़कियों से ठगी, मारपीट और यौन शोषण किए जाने का भी आरोप है. अपहृत एमबीए छात्रा भी लगातार जॉब का प्रयास कर रही थी. ऐसे में आशंका है कि उससे भी डीबीआर की ओर से संपर्क किया गया होगा. अपहृत छात्रा के विरोध पर उसे गायब कर दिए जाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. सीआइडी के डीएसपी रामदुलार प्रसाद गायब छात्रा की तस्वीर दिखाकर तीन दिन पहले सारण की पीड़िता से भी इस संबंध में पूछताछ की थी. पीड़िता के बाद अब सीआइडी इस कांड के आरोपित तिलक सिंह से भी पूछताछ करना चाह रही है. 22 को होगी तीन आरोपितों की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई : कांड में सुनवाई कर रही एक्सक्लूसिव स्पेशल कोर्ट फॉर रेप एंड पॉक्सो में नेटवर्किंग कंपनी के कर्मी हृदयानंद सिंह, हरेराम कुमार राम और विजय कमार कुशवाहा की अग्रिम जमानत अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई की गयी. कोर्ट ने मामले में सुनवाई की अगली तिथि 22 जुलाई निर्धारित कर दी है. हालांकि जेल में बंद आरोपित तिलक सिंह और अजय प्रताप की स्थाई जमानत अर्जी पर 18 जुलाई को सुनवाई होगी. जबकि कंपनी सीएमडी मनीष कुमार उर्फ मनीष सिन्हा, एनामुलहक और कन्हैया कुशवाहा की अग्रिम जमानत अर्जी पर 26 जुलाई को सुनवाई होनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version