सिगरेट के धुएं व भीड़ ने ट्रेन में किया बेचैन, अटकीं यात्रियों की सांसें
सिगरेट के धुएं व भीड़ ने ट्रेन में किया बेचैन, अटकीं यात्रियों की सांसें
-मामला पूर्वांचल एक्सप्रेस का, शिकायत पर कोच कराया खाली-जसीडीह के बाद ट्रेन में घुसे बाहरी यात्री, बच्चे-बुजुर्ग हुए बेहाल मुजफ्फरपुर. सिगरेट के धुएं व भीड़ ने ट्रेन में यात्रियों को बेचैन कर दिया. इससे यात्रियों की सांसें अटक गयीं. मामला पूर्वांचल एक्सप्रेस का है. रिजर्वेशन कोच में जनरल टिकट वाले यात्रियों की भीड़ को लेकर रेलवे की व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं. 15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस में मंगलवार की देर रात कोच में अत्यधिक भीड़ व सिगरेट की दुर्गंध से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया. जसीडीह के बाद एस-4 सहित कई कोच में अचानक से भीड़ घुसी व सीटों पर कब्जा कर लिया. इसी बीच यात्रियों के बीच हो-हल्ला होने लगा. स्थिति अनियंत्रित होने पर सवलिया सिंह सहित कई यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों से शिकायत की. बताया कि बाहरी यात्री कोच में सिगरेट पी रहे हैं. भीड़ इतनी अधिक है कि रिजर्वेशन वाले यात्रियों में बुजुर्ग व बच्चे शौचालय तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ इस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से शिकायत नंबर-ईसीआर-920 दर्ज करते हुए तत्काल कार्रवाई के लिए मुजफ्फरपुर आरपीएफ को निर्देश दिया गया. वहीं रात के करीब दो बजे के आसपास ट्रेन जब मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पहुंची, तो आरपीएफ की ओर से कई कोच को खाली कराया गया. हाल ही में क्राउड कंट्रोल को लेकर दावों के बाद भी स्थिति बेकाबू हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है