डीआरआइ के रडार पर जिले के आधा दर्जन से अधिक सिगरेट स्मगलर, खंगाली जा रही कुंडली
मैठी टोल प्लाजा से कंटेनर से बरामद किया गया था एक करोड़ 30 लाख का सिगरेट
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मैठी टोल प्लाजा से एक करोड़ 30 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट बरामदगी में मुजफ्फरपुर डीआरआइ के रडार पर जिले के आधा दर्जन सिगरेट स्मगलर है. डीआरआइ के अधिकारी गोपनीय तरीके से उनकी कुंडली खंगाल रही है. बताया जाता है कि सिगरेट के साथ पकड़ाए यूपी के तस्कर ने मुजफ्फरपुर के भी तस्करों को सिगरेट सप्लाई करने की बात कही थी. उसके मोबाइल के कॉल डिटेल्स से डीआरआइ लोकल तस्करों के बारे में जानकारी जुटा रही है. डीआरआइ सूत्रों की मानें तो लोकल कनेक्शन पर जांच की जा रही है. पूर्व में सिगरेट तस्करी के हिस्ट्रीशीटरों की कुंडली खंगाली जा रही है. साक्ष्य मिलते ही शिकंजा कसा जाएगा.
जानकारी हो कि डीआरआइ की टीम ने मैठी टोल प्लाजा से एक कंटेनर से एक करोड़ 30 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट बरामद किया गया था. इस दौरान यूपी के एक तस्कर को भी दबोचा गया था. कंटेनर के अंदर किताबों के बीच में यूके व वर्मा निर्मित करीब साढ़े आठ लाख स्टिक सिगरेट को छिपा कर रखा गया था. इसके बाद तस्कर को गिरफ्तार करके थाने लाया गया. यह सिगरेट वर्मा से तस्करी करके लाया गया था. गुवाहाटी से दिल्ली ले जाया जा रहा था. इस दौरान मुजफ्फरपुर डीआरआइ की टीम ने मैठी टोल प्लाजा के समीप कंटेनर को पकड़ लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है