Loading election data...

दम घोंट रही शहर की हवा, कई बीमारियों का बढ़ा खतरा

वायु प्रदूषण को खामोश हत्यारा कहा गया है. यह धीरे-धीरे लोगों को बीमार बना कर मौत की वजह बनता है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:44 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर वायु प्रदूषण को खामोश हत्यारा कहा गया है. यह धीरे-धीरे लोगों को बीमार बना कर मौत की वजह बनता है. इस वर्ष जारी स्टेट ऑफ ग्लोबल इयर रिपोर्ट के अनुसार प्रदूषण से पूरी दुनिया में 81 लाख लोगों की जान जाती है, जिसमें 21 लाख लोगों की मौत भारत में होती है. रिपोर्ट में इसे तंबाकू से भी ज्यादा खतरनाक माना गया है. प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मानक के अनुसार शहर का एक्यूआइ 50 होना चाहिए, यदि एक्यूआइ 100 तक भी रहता है तो संतोषजनक माना जाता है, लेकिन इससे अधिक होने पर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने लगती है. मुजफ्फरपुर की बात करें तो यहां का एक्यूआई 300 से 450 के बीच रह रहा है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है. सिर दर्द, एलर्जी, दम फूलना, चक्कर आना, उल्टी होना सहित अन्य लक्षणाें से लोग पीड़ित हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version