वार्ड पार्षदों के हंगामे के कारण नगर परिषद की बैठक स्थगित

वार्ड पार्षदों के हंगामे के कारण नगर परिषद की बैठक स्थगित

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 10:19 PM

प्रतिनिधि, मोतीपुर नप में मंगलवार को आहूत बोर्ड की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गयी. सभापति कुमार राघवेंद्र राघव की अध्यक्षता में जैसे ही बैठक की कार्यवाही शुरू हुई, तभी पार्षदों ने सशक्त कमेटी द्वारा ली गयी विकास योजनाओं को (एजेंडे) बोर्ड की बैठक में रखने की मांग शुरू कर दी. वार्ड पार्षद कार्यपालक के वित्तीय अधिकार को निलंबित करने की कार्रवाई पर सभापति से जबाव चाह रहे थे. जब सभापति ने पार्षदों से हंगामा शान्त करके बैठक को सुचारु रूप से चलाने का अग्रह किया तो पार्षद भड़क गये. पार्षद कहने लगे कि नगर परिषद में मनमानी नहीं चलेगी. वार्ड पार्षद सुकदेव राय ने कहा कि मुख्य पार्षद पार्षदों का मान-सम्मान नहीं करते. मनमाने ढंग से योजनाओं का चयन कर विकास कार्य शुरू करवा देते हैं. जिसका संबद्ध वार्ड पार्षद को भनक तक नहीं लगता है. इस तरह का रवैया रहा तो हम सभी वार्ड पार्षद अपने पद से त्याग पत्र दे देंगे. पार्षदों के हंगामा करने के कारण सभापति ने बैठक को स्थगित कर दिया. सभापति ने वार्ड पार्षदों के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने पार्षदों से मोतीपुर नगर परिषद के विकास में सहयोग की अपील की. मौके पर उपमुख्य पार्षद मनीष कुमार, इओ दिनेश दयाल लाल, अंजलि राय, सुनील कुमार, शशि कुमार गुप्ता, तजल्ली नदीम, सुकदेव राय, मुन्ना प्रसाद सहनी, मो मुन्ना ठाकुर, आरती कुमारी सहित अन्य वार्ड पार्षद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version