शीतलहर की चपेट में रहा शहर, कोल्ड डे का अलर्ट
शीतलहर की चपेट में रहा शहर, कोल्ड डे का अलर्ट
आज भी छाया रहेगा घना कुहासा
—- बीते 24 घंटे में दिन के पारा में 8 डिग्री की गिरावट से बढ़ी कनकनी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मकर संक्रांति के दिन अहले सुबह से कोहरा और सर्द हवा की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया. कुल मिला कर तीन दिनों की धमक वाली धूप के बाद मंगलवार पूरी तरह से कोल्ड डे रहा. अचानक ठंड में गिरावट से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.मकर संक्रांति के कारण कई लोगों ने नदी में स्नान करने की प्लानिंग की थी, लेकिन ठंड इतनी अधिक थी कि लोगों ने नदी स्नान करने का विचार छोड़ दिया.ठंड का असर बाजार पर भी पड़ा. शहर के कई मुख्य मार्गों में सन्नाटा पसरा रहा. सुबह से ही लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखे. रिकॉर्ड के तहत बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में 8 डिग्री की गिरावट से सिहरन और कनकनी बढ़ गयी. सुबह से लेकर शाम तक कोहरा की स्थिति बनी रही. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3.6 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बीते सोमवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब था. औसतन आठ किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली.—– अगले पांच दिनों में सुबह में रहेगा घना कुहासा
पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार हिमालय पर जमकर हुई बर्फबारी के साथ पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे उत्तर बिहार में फिर से ठंड सक्रिय हो उठा है. पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से ही हवा में नमी अधिक हो गयी है. ठंड बढ़ने का यही कारण है. अभी ठंड और बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से तड़के मॉर्निंग वॉक पर जाने और देर रात यात्रा करने वालों के लिए चेतावनी जारी की गयी है.
—- दिन भर सड़कों पर विजिबिलिटी रही कम
दिन-भर कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी बहुत कम रही, वाहन चलाने में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. दिन में ही सड़कों पर गाड़ियों की लाइट जल गयी. ठंड के साथ ही कोहरे से लोगों का हाल बेहाल है. सुबह में घना कोहरा छाये रहने के कारण वाहनों की संख्या कम नजर आयी. जो गाड़ियां चलती नजर आ रही थी, उसके चालक लाइट जलाकर काफी धीमी गति से गाड़ी चला रहे थे. नहाते समय सीधे सिर पर पानी न डालें, ठंड में रक्त संचार जरूरीवरीय चिकित्सक डाॅ सीके दास ने इस मौसम में नहाते समय सीधे सिर पर पानी न डालने और हृदय, सांस और दूसरे रोगियों को ठंड से विशेष रूप से बचने की सलाह दी है. सुबह जब जगें, तो कमरे से बाहर अचानक न निकलें. गर्म कपड़े पहनें और हल्की कसरत करें. कमरे में ही दौड़ने वाली कसरत कर सकते हैं. जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जाती है शरीर को ज्यादा ऊर्जा की जरूरत पड़ती है. ऐसे में शरीर को ज्यादा भोजन की जरूरत भी महसूस होती है.
.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है