आभूषण व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान में लगाएं हाइ रेजोलेशन वाला सीसीटीवी कैमरा

-सर्राफा व्यवसायी संघ के साथ सिटी एसपी ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 12:34 AM

मुजफ्फरपुर. भूषण मंडी की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए शनिवार की शाम सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने सर्राफा व्यवसायियों के साथ बैठक की. शहर के प्रभात सिनेमा के समीप एक होटल में आयोजित बैठक में आभूषण कारोबारियों की सुरक्षा और अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर रणनीति तैयार की गयी. सिटी एसपी ने आभूषण कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर आप पुलिस को सहयोग करेंगे तो हम अपराधी को वारदात को अंजाम देने से पहले ही पकड़ सकते हैं. इसके लिए अपने प्रतिष्ठान व उसके बाहर हाइ रेजुलेशन सीसीटीवी कैमरा और सायरन लगाए. प्रतिष्ठान के बाहर लगाये एक कैमरा को हमारे स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल रूप को एक्सेस दे दीजिए ताकि यहां से 24 घंटे मॉनिटरिंग पुलिस की ओर से की जाएगी. अगर कोई अपराधी या संदिग्ध गतिविधि का लड़का दिखेगा तो तुरंत कंट्रोल रूम से स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दी जाएगी. ऐसे में अपराध होने से पहले ही उसको रोक लिया जाएगा. अगले एक- दो महीने में त्योहार का सीजन आने वाला है. इस दौरान बाजारों में भीड़ बढ़ेगी. ऐसे में आपराधिक वारदात होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसपर लगाम लगाने के लिए व्यवसायी व पुलिस साथ मिलकर काम करेंगे. अगर आपको सुरक्षा से संबंधित कोई सुझाव है तो पुलिस से साझा कीजिए. जहां भी जब भी आपको सुरक्षा की जरूरत हो तो थानेदार को बताये. वह आपको हर संभव मदद दिलाएंगे. बैठक में सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह के अलावा नगर थानेदार इंस्पेक्टर शरत कुमार, मिठनपुरा थानेदार रामइकबाल प्रसाद, काजीमोहम्मदपुर थानेदार रवि गुप्ता, सदर थानेदार अस्मित कुमार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय सर्राफा संघ के बाबू लाल प्रसाद, संचालन महामंत्री विश्वजीत कुमार ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version